कानपुर

चौबेपुर में गंगा नहाने गए चार बच्चे, फिर थोड़ी देर बाद आई ऐसी खबर, स्वजन सुनकर हो गए सन्न

शोर मचाने पर कुछ दूर मौजूद ग्रामीणों ने गंगा में कूदकर शुभ हिमांशू और अंश को बचा लिया लेकिन 9 वर्षीय उत्कर्ष पुत्र राजेश यादव नहीं मिला। करीब एक घंटे बाद उसे खोज कर बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

कानपुर, अमन यात्रा। चौबेपुर थाना क्षेत्र के पटकापुर गंगा घाट पर मंगलवार की दोपहर पशुओं को पानी पिलाने के दौरान गंगा नहा रहे बाजिदपुर गांव के ही 4 बच्चे डूब गए। ग्रामीणों ने 3 बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन एक की डूबने से मौत हो गई।

बाजिदपुर गांव निवासी शुभ, अंश हिमांशू और उत्कर्ष मंगलवार की दोपहर को मवेशी चराने गए थे। वहां से बच्चे गंगा घाट पर मवेशियों को पानी पिलाने चले गए। इसी दौरान शुभ और उत्कर्ष वहां नहाने लगे तो सारे दोस्त गंगा में नहाने के लिए पहुंच गए। उत्कर्ष गंगा के बहाव में फंस कर डूबने लगा तो सभी दोस्त उसे बचाने के लिए गंगा में उतर गए। जहां सभी गंगा की धार में फंस गए। शोर मचाने पर कुछ दूर मौजूद ग्रामीणों ने गंगा में कूदकर शुभ, हिमांशू और अंश को बचा लिया, लेकिन 9 वर्षीय उत्कर्ष पुत्र राजेश यादव नहीं मिला। करीब एक घंटे बाद उसे खोज कर बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी कृष्ण मोहन राय ने बताया कि गंगा नहाने के दौरान एक बच्चे की डूबने से मौत हुई है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button