जिलाधिकारी ने कोविड-19 व गोल्डन कार्ड की समीक्षा बैठक, दिये निर्देश
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट कार्यालय में कोविड-19 के अन्तर्गत टीकाकरण व गोल्डन कार्ड की समीक्षा बैठक की गयी।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट कार्यालय में कोविड-19 के अन्तर्गत टीकाकरण व गोल्डन कार्ड की समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन के तहत 45 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण ज्यादा से ज्यादा किया जाये तथा प्रचार प्रसार भी कराया जाये। वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजेश कटियार ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण हेतु आज जनपद में सरकारी अस्पतालों में 60 केन्द्र बनाये गये है जबकि प्राइवेट अस्पतालों में दो केन्द्र बनाये गये है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 हेतु ज्यादा से ज्यादा केन्द्र बनाये जाये जिससे कि लोगों का टीकाकरण आसानी से हो सके। वही उन्होंने निर्देशित किया कि सोमवार तक टीकाकरण केन्द्रों की संख्या बढ़ाकर सरकारी अस्पतालों में 80 किया जाये तथा प्राइवेट अस्पतालों में 5 केन्द्र बनाये जाये ताकि टीकाकरण के लक्ष्य को शीघ्र पूरा किया जा सके।
उन्होंने निर्देशित किया कि 20-25 बडी होर्डिग बनवाकर मुख्यालय, तहसील, ब्लाक, जिला अस्पताल आदि जगहों पर लगवाये जाये जिससे कि लोग ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरूक बन सके। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी ने गोल्डन कार्ड की प्रगति से अवगत कराते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद कानपुर देहात मण्डल में प्रथम स्थान पर है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसमंे और भी प्रगति की आवश्यकता है ताकि कानपुर देहात प्रदेश में गोल्डन कार्ड के मामले में प्रथम स्थान पर आ जाये।
वहीं उन्होंने जिले में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा सैम्पलिंग कराने को कहा, तथा कान्टेªक्ट टैªसिंग भी ज्यादा कराने के निर्देश दिये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल को गोल्डन कार्ड की अच्छी प्रगति पर बधाई दी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ, अपर सीएमओ, डीडीओ, पीडी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि अधिकारीगण व चिकित्सक उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.