कानपुर देहात

जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न,लिये गये निर्णय

जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में पशु मेलों, पशु बाजारों, पशु पैठों अथवा पशु पदर्शनियों को नियंत्रित एवं विनियमित करने हेतु उपविधि बनाये जाने की स्वीकृति पर भी चर्चा की गयी।

कानपुर देहात,अमन यात्रा :जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव की अध्यक्षता मेंय जिला पंचायत की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आहूत की गयी। बैठक में जनप्रतिनिधि एवं जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिला ग्राम्य विकास अधिकारी प्रद्युम कुमार यादव व परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0 दिनेश यादव द्वारा अध्यक्ष की अनुमति से बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। परियोजना निदेशक द्वारा गत बैठक की कार्यवाही को बिन्दुवार पढ़कर सुनायी गयी। जिसकी सदन द्वारा सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी।
एजेण्डा बिन्दु सं0-2 के तहत पंचायत राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 की मार्गदर्शक सिद्धांत के अनुसार वार्षिक कार्य योजना पर विचार किया तथा सर्वसम्मति अनुमोदन प्रदान किया गया। इसी प्रकार बिन्दु सं0-3 पन्द्रहवां वित्त आयोग के योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 में टाइड एवं अनटाइड अनुदान मार्ग दर्शक सिद्धांतों के अनुसार वार्षिक कार्य योजना का विचार किया तथा सदन में सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। जिला पंचायत में विभागीय चयन समिति की बैठक दिनांक 16 सितम्बर 2020 द्वारा की गयी संस्तुति के अनुसार संजय कुमार तिवारी, अनुभागीय मुख्य लिपिक को प्रशासनिक अधिकारी के रिक्त पद पर पदोन्नति हेतु अनुमोदन पर विचार विमर्श किया गया। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में पशु मेलों, पशु बाजारों, पशु पैठों अथवा पशु पदर्शनियों को नियंत्रित एवं विनियमित करने हेतु उपविधि बनाये जाने की स्वीकृति पर भी चर्चा की गयी। बैठक में मनरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के पूरक श्रम बजट के अनुमोदन पर भी चर्चा की गयी। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी आदि विभागों के अधिकारियों द्वारा भी अपने अपने विभाग से सम्बन्धित विस्तार से जानकारी दी गयी। बैठक में ब्लाक प्रमुख व प्रतिनिधिगण में से लाखन सिंह यादव, चैधरी इन्द्रपाल, सेलेब चैधरी, बबन शर्मा, कुलदीप यादव, विवेक द्विवेदी आदि तथा जिला पंचायत सदस्य व प्रतिनिधिगण में से रमेश कठेरिया,मनीश कमल, नीरज सिंह गौर, सैलू सोनकर, सत्येन्द्र भदौरिया, शान्ती देवी, पीएस वर्मा, सीमा संखवार, राकेश यादव कल्लू, सूरज ठाकुर, नीरज राजपूत, नीरज यादव, सुनीता, संतोष प्रताप सिंह, रिचा सिंह, अखिलेश सोनकर आदि जनप्रतिनधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक का सकुशल संचालन एएमए मणीन्द्र सिंह द्वारा किया गया तथा बैठक अन्त में भी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक के पश्चात सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारीगणों ने जिला पंचायत कार्यालय में राजस्व निरीक्षक के पद पर रहे सुरेन्द्र यादव का 19 सितम्बर को स्वर्गवास हो जाने  के तहत सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button