कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जिले में तीन सांसद, तीन मंत्री फिर भी सड़को की हालत खस्ताहाल

उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात जिले में वर्तमान में तीन सांसद यानी कि अकबरपुर लोकसभा से देवेंद्र सिंह भोले,कन्नौज लोकसभा से सुब्रत पाठक,व इटावा लोकसभा से रामशंकर कठेरिया है.

राहुल कुमार/झींझक : उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात जिले में वर्तमान में तीन सांसद यानी कि अकबरपुर लोकसभा से देवेंद्र सिंह भोले,कन्नौज लोकसभा से सुब्रत पाठक,व इटावा लोकसभा से रामशंकर कठेरिया है वहीं दूसरी तरफ जिले में चार विधानसभा में बीजेपी के चारो विधायक कहें या तीन मंत्री,अकबरपुर रनियां विधानसभा से प्रतिभा शुक्ला,सिकंदरा विधानसभा से विधायक व मंत्री अजीत पाल,भोगनीपुर विधानसभा से विधायक व मंत्री राकेश सचान है लेकिन अगर जिले की सड़कों की हालत देखी जाए तो अभी भी खस्ताहाल है जी हां हम बात कर रहे हैं वर्तमान सांसद देवेन्द्र सिंह भोले के पैतृक गांव वर्तमान में नगर पंचायत कंचौसी की सड़क की जिसकी हालत बहुत ही खराब है.

वहीं दूसरी सड़क जो कि गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज व गौरी शंकर डिग्री कॉलेज सहित खमहैला गांव को जाने वाली सड़क की तो उसकी भी हालत गड्ढे ही गड्ढे देखने को मिलेंगे जिससे कॉलेज जाने वाले छात्र छात्राएं गिरकर घायल हो जाते है साथ ही आपको बता दें जब झींझक का ओवरब्रिज नही बना था तो जिले के मंत्रियों व सांसदों की गाड़ी भी उसी सड़क से होकर नासरखेड़ा अंडरपास से होकर गुजरी है लेकिन किसी नेता  व जिले के जिम्मेदार अधिकारियों ने सड़क पर बिल्कुल ध्यान नही दिया।

जबकि बीजेपी सरकार गढ्ढा मुक्त सड़क होने का दावा करती है लेकिन उनके दावे सड़को को देखकर हवा हवाई दिखाई दे रहे हैं अब देखना यह होगा कि जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को नजर इस ओर कब पड़ती है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button