अच्छी सेहत
टिप्स : डायबिटीज़ के मरीज़ कम शुगर वाले इन पांच फ्रूट्स का करें सेवन
अगर आप भी मीठा खाने से परहेज करते हैं और फलों का सेवन बेखौफ करते हैं तो संभल जाइए। क्योंकि फल भी आपकी शुगर बढ़ा सकते हैं। फल पौष्क तत्वों से भरपूर होते हैं लेकिन उनमें शुगर की मात्रा भी अधिक होती है।

नई दिल्ली,अमन यात्रा : मीठा खाना हर इंसान को पसंद है, खासकर जो लोग शुगर के मरीज़ है वो ज्यादा ही मीठा खाना पसंद करते हैं। शुगर के मरीज़ अगर मीठे का सेवन अधिक करते हैं तो उनकी शुगर बढ़ने का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे मरीज वैसे तो बेहद सोच-समझकर खाते-पीते हैं, लेकिन वो फलों का सेवन करने में शुगर काउंट करने से चूक जाते हैं। अगर आप भी मीठा खाने से परहेज करते हैं और फलों का सेवन बेखौफ करते हैं तो संभल जाइए। क्योंकि फल भी आपकी शुगर बढ़ा सकते हैं। फल पौष्क तत्वों से भरपूर होते हैं लेकिन उनमें शुगर की मात्रा भी अधिक होती है। आप भी फलों का सेवन करते हैं तो उन फलों का इस्तेमाल कीजिए जिसमें शुगर की मात्रा कम हो और आपको एनर्जी ज्यादा मिले।