कानपुर देहात,अमन यात्रा : रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर, उ०प्र० लखनऊ (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) विभाग द्वारा जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शीश कुमार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सभागार में आज अर्धदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। अर्धदिवसीय कार्यशाला में रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर के परियोजना वैज्ञानिक डा० जय मिश्रा एवं इंजी० प्रीति चतुर्वेदी द्वारा रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर में एन०आर०आई०एस० परियोजना में रिमोट सेन्सिंग एवं जी०आई०एस० तकनीक का उपयोग करके जनपदवार तैयार किये गये डिजिटल डाटाबेस का प्रस्तुतीकरण किये जाने के साथ ही डिजिटाइज़ेशन के बारे में जानकारी दी गयी।
इसके अतिरिक्त परियोजना वैज्ञानिकों द्वारा रिमोट सेन्सिंग, जी०आई०एस० एवं जी०पी०एस० तकनीक के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई और इसके प्रयोग से जन हित में किये जाने वाले कार्यों का विस्तृत विवरण पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया। उन्होंने बताया कि इस तकनीक का उपयोग कृषि, राजस्व, भू-संचय, जल-संचय, प्राकृतिक आपदा, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, सिंचाई विभाग, जल निगम, नलकूप, सड़क, वन आदि अन्य विभागों में किया जाता है एवं भुवन पोर्टल पर भी जाकर इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उक्त के अतिरिक्त लिडार तकनीक के बारे में भी जानकारी दी गयी। नेशनल सेन्टर ऑफ जियोइन्फारमेटिक्स (एन0सी0ओ०जी०) वेब पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों के डाटाबेस के बारे में भी जानकारी दी गई।
कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जे पी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशवनाथ गुप्ता, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधिशासी अधिकारी, उप निदेशक- कृषि, कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला वानिकी अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक,अधिशासी अभियंता, जल निगम व लघु सिंचाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.