कानपुर देहात

डीएम ने की जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षाए दिये निर्देश

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार कक्ष में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

कानपुर देहात,अमन यात्रा :  जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार कक्ष में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत सभी सम्बन्धित विभाग एक कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध कराये जिससे कि कार्य में प्रगति लायी जा सके। उन्होंने कहा कि जो कार्य योजना बनायी जाये इसके लिए समय सीमा भी तय की जाये जिससे कि कार्य समय से पूर्ण कराया जा सके। वहीं जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों व ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों को पंचायत निर्वाचन के बाद जीर्णोद्वार व अतिक्रमण से मुक्त कराने के निर्देश दिये।

वहीं डीसी मनरेगा ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में 244 तालाबों का जीर्णोद्धार कराना तथा जो पूर्ण हो गया है। इस वित्तीय वर्ष में 440 तालाबों में जीर्णोद्वार कार्य किया जायेगा तथा 143 नये तालाब भी लिए गये है परन्तु अभी इनका जीओ टैंग नही हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समय से कार्य पूर्ण हो इसके लिए सभी व्यवस्थायें दुरस्त रहे। इस मौके पर भूगर्भ जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन के सम्बन्ध में भी विस्तार से चर्चा की गयी तथा कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में डीडीओए पीडीए डीपीआरओए डीसी मनरेगाए डीआईओ सूचना आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button