कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

तीन दिवसीय गणित उपचारात्मक प्रशिक्षण के अंतिम बैच का हुआ समापन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां द्वारा संचालित नेशनल इंटर कॉलेज पुखरायां में दिनांक 27 मार्च 2023 से 29 मार्च 2023 के मध्य चलने वाले तीन दिवसीय गणित उपचारात्मक प्रशिक्षण के अन्तिम बैच का समापन हुआ।

अमन यात्रा, पुखरायां। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां द्वारा संचालित नेशनल इंटर कॉलेज पुखरायां में दिनांक 27 मार्च 2023 से 29 मार्च 2023 के मध्य चलने वाले तीन दिवसीय गणित उपचारात्मक प्रशिक्षण के अन्तिम बैच का समापन हुआ। समापन दिवस के अवसर पर सन्दर्भदाताओं ने गणित की अवधारणाओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि गणित मात्र संख्याओ का जादू नहीं है बल्कि गणित आकार है,रूप है, व्यवस्था है एवं गणित एक अनुशासन है जिस पर पूरा ब्रह्माण्ड टिका हुआ है।

ये भी पढ़े-  कानपुर देहात जनपद के शिक्षाविद डॉ. मुकेश चंद्र द्विवेदी इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित

उपचारात्मक प्रशिक्षण में गणित की उन बिन्दुओं पर चर्चा की गई जिनमें हम सामान्यतः विशेष ध्यान नहीं देते है जिस कारण संभवतः छात्र शिक्षा की मुख्य धारा से पिछड़ जाता है। प्रशिक्षण में विभिन्न गतिविधियाँ, टी०एल० एम० व शिक्षण योजनाओं सम्बन्धी कार्य भी कराये गये। प्रशिक्षण में विभिन्न विकासखंडों के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। उप शिक्षा निदेशक राजेश कुमार वर्मा के निर्देशन एवं प्रशिक्षण प्रभारी पंकज कुमार यादव (प्रवक्ता), प्रशिक्षण सह प्रभारी संतोष कुमार सिंह (प्रवक्ता) एवं डॉ० मोनिका गुप्ता (प्रवक्ता) के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सुगमकर्ता शैलेंद्र सचान, नौशाद अहमद(एआरपी), प्रताप भानु सिंह गौर एवं हिमांशु गुप्ता के द्वारा सभी प्रतिभागियों के साथ विभिन्न प्रकरणों की शिक्षण पद्धतियाँ साझा की गई।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button