तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली वैन तथा बाइक में मारी जोरदार टक्कर, चार घायल , दो रेफर
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव के समीप पेट्रोल पंप के ठीक सामने सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे एक स्कूली वैन तथा एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव के समीप पेट्रोल पंप के ठीक सामने सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे एक स्कूली वैन तथा एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते वैन चालक समेत दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए वहीं बाइक सवार युवक तथा उसकी पत्नी को भी गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को उपचार के लिए पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात बाइक सवार तथा स्कूली छात्र को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव के पास पेट्रोल पम्प के ठीक सामने सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे एक स्कूली वैन तथा मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते स्कूली वैन में सवार भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के परमपुरवा निवासी छात्र संगम पुत्र दिलीप सिंह तथा छात्रा अनन्या पुत्री वीर सिंह बुरी तरह घायल हो गए। वहीं मोटरसाइकिल में सवार अमरौधा कस्बे के पातेपुर गांव निवासी नसरुतुल्ला तथा उनकी पत्नी माजिदा खातून बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को आनन फानन में उपचार के लिए पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात मोटरसाइकिल सवार नसरुतुल्ला तथा वैन में सवार स्कूली छात्र संगम को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।