कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
थाना शिवली पुलिस की धर पकड़ की कार्यवाही से 368 पेटी ( कुल 3281 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब की गई बरामद
अवैध शराब अंग्रेजी MCDOWELLS NO. 01 DELUX WHISKY FOR SELL IN PUNJAB अंकित ब्राण्ड मिली जिसकी कुल 368 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब लदी पायी गई।पुलिस ने शराब बरामद कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू की।

- बरामद शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख
शिवली : अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण व अवैध शराब बरामदगी अभियान के तहत थाना शिवली पुलिस टीम द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुये वर्ष के पहले ही दिन सोमवार की मध्य रात्रि में चेकिंग के दौरान भाभा इंजीनियरिंग कॉलेज के पास उसरी गांव की तरफ जाने वाले खडंजे पर संदिग्ध अवस्था में खड़े वाहन संख्या UP 78 CN 0781 आयसर कैण्टर को चेक किया तो वाहन के चालक परिचालक कोहरे व अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से गाड़ी छोड़ कर मौके से भाग गये.

उक्त वाहन को चेक करने पर सामने से वाहन संख्या UP 78 CN 0781 आयसर कैण्टर व पीछे खुर्चने पर RJ 14 GH 7042 नंबर अंकित पाया गया तथा गाड़ी की तलाशी ली गयी तो गाड़ी पर अवैध शराब अंग्रेजी MCDOWELLS NO. 01 DELUX WHISKY FOR SELL IN PUNJAB अंकित ब्राण्ड मिली जिसकी कुल 368 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब लदी पायी गई।पुलिस ने शराब बरामद कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू की।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.