अपना देशफ्रेश न्यूज

दिल्ली में 100 से भी कम ICU बेड रह गए, ऑक्सीजन की भी कमी: सीएम केजरीवाल

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि इतनी गंभीर परिस्थिति में दिल्ली को कम से कम 7,000 बेड कोरोना के लिए आरक्षित किए जाएं और तुरंत ऑक्सीजन की सप्लाई की जाए.

केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लगभग साढ़े 25 हजार केस आए हैं.​ चिंता की बात है कि पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर करीब 30% हो गया है. मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बेड बहुत तेजी से खत्म हो रहे हैं, ICU बेड की काफी कमी हो गई है. पूरी दिल्ली में 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं. ऑक्सीजन की भी काफी कमी है. हम लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं और हमें केंद्र सरकार से मदद मिल रही है.”

डॉ हर्षवर्धन और अमित शाह से केजरीवाल ने की बात

केजरीवाल ने आगे कहा, “कल मेरी डॉ हर्षवर्धन से बात हुई. मैंने उन्हें बताया कि हमें बेड और ऑक्सीजन की बहुत ज्यादा जरूरत है. आज अमित शाह से बात हुई. मैंने उन्हें भी बताया कि बेड की बहुत जरूरत है. दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में 10,000 बेड हैं. उसमें 1800 बेड कोरोना के लिए आरक्षित हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “हमारा केंद्र सरकार से निवेदन है कि इतनी गंभीर परिस्थिति में कम से कम 7,000 बेड कोरोना के लिए आरक्षित किए जाएं और हमें तुरंत ऑक्सीजन की सप्लाई की जाए. दिल्ली सरकार अगले 2-3 दिन में 6,000 से ज्यादा ऑक्सीजन बेड तैयार कर लेगी.”

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button