उत्तराखंडकानपुर देहात

सभी जिलों में बढ़ा नाइट कर्फ्यू का समय, जानें क्या है समय और क्या रहेगा खुला

उत्तराखंड में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया गया है. सभी जिलों के लिए नाइट कर्फ्यू का समय अब रात के 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक होगा.

आदेश के अनुसार, सभी जिलों के लिए नाइट कर्फ्यू का समय अब रात के 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक होगा. आदेश के मुताबिक, 200 से अधिक लोगों को विवाह समेत किसी धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है. हालांकि हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले को आदेश के दायरे से बाहर रखा गया है.

सभी जिलों में बदला नाइट कर्फ्यू का समय
मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा जारी संशोधित एसओपी में कहा गया कि यह हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले पर लागू नहीं होगा जहां केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर पहले जारी मानक संचालन प्रक्रिया लागू रहेगी.

ये खुले रहेंगे
संशोधित एसओपी के अनुसार, बसों और ऑटो-रिक्शा सहित सार्वजनिक परिवहन के सभी साधनों, सिनेमा हॉल, रेस्तरां, बार और जिम को उनकी आधी क्षमता पर चलाने की अनुमति दी गई है.

बता दें कि उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 2757 नए मामले सामने आए. इसके अलावा 37 मरीजों की संक्रमण से मौत भी हुई. मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1856 हो गई है. वहीं, प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 15,386 हो गई है.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button