दो दिवसीय किसान खरीफ गोष्ठी एवं किसान पाठशाला का आयोजन
सोमवार को मलासा विकासखंड के डींघ स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय दो दिवसीय खरीफ गोष्ठी एवं किसान पाठशाला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कृषकों को कृषि विभाग में संचालित योजनाओं की संपूर्ण जानकारी दी गई तथा कृषि से जुड़ी नई तकनीकी के विषय में बताया गया

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। सोमवार को मलासा विकासखंड के डींघ स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय दो दिवसीय खरीफ गोष्ठी एवं किसान पाठशाला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कृषकों को कृषि विभाग में संचालित योजनाओं की संपूर्ण जानकारी दी गई तथा कृषि से जुड़ी नई तकनीकी के विषय में बताया गया।
राजकीय कृषि बीज भंडार डींग प्रभारी ब्रजेंद्र यादव ने बताया कि सात अगस्त से 25 अगस्त तक विकासखंड पर न्याय पंचायत स्तरीय दो दिवसीय किसान खरीफ गोष्ठी एवं किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है।इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य किसानों को जागरूक करना है।वहीं उन्हे खेती से जुड़ी नई नई तकनीकी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जायेगी।इसी क्रम में सोमवार को विकासखंड के बरौर,मुतहरापुर,मुंडेरा,थनवापुर,गोपालपुर आदि गांवों में खरीफ गोष्ठी एवम किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। बरौर में तकनीकी सहायक रामलखन शाहू,मुतहरापुर में प्रभारी ब्रजेंद्र यादव,मुंडेरा में जैनेंद्र,थनवापुर में सुमित तथा गोपालपुर में यश कुमार ने किसान पाठशाला का आयोजन कर किसानों को कृषि की नई तकनीकी की जानकारी दी गई।वहीं पुलंदर में विजयसिंह तथा ततारपुर में विश्वदीप ने किसान पाठशाला लगाई।
वहीं इस अवसर पर किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त 79 योजनाओं की जानकारी साझा कर उन्हे जागरूक किया गया।इस मौके पर बड़ी संख्या में कृषक मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.