निपुण टूलकिट पर के माध्यम से विद्यालय को निपुण बनाने पर मिलकर करें कार्य : रवि द्विवेदी
अमरौधा ब्लाक की शाहजहांपुर न्याय पंचायत के परिषदीय शिक्षकों की मासिक शिक्षक संकुल बैठक मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय बिझौना में संपन्न हुई।बैठक में निपुण टूल किट के माध्यम से बच्चों को निपुण बनाने पर जोर दिया गया।

- शाहजहांपुर न्याय पंचायत की शिक्षक संकुल बैठक संपन्न
अमन यात्रा,पुखरायां : अमरौधा ब्लाक की शाहजहांपुर न्याय पंचायत के परिषदीय शिक्षकों की मासिक शिक्षक संकुल बैठक मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय बिझौना में संपन्न हुई।बैठक में निपुण टूल किट के माध्यम से बच्चों को निपुण बनाने पर जोर दिया गया। ए आर पी रवि द्विवेदी ने कहा कि छात्र उपस्थित व ठहराव हेतु विशेष प्रयास करते हुए निपुण टूल किट के दस बिन्दुओं पर गंभीरता से कार्य कर विद्यालय निपुण बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़े- भाई ही निकला युवती का हत्यारा, प्रेम प्रसंग से था खफा
उन्होने निपुण टूल किट के दस बिन्दुओं टीम भावना से कार्य,कक्षा और कार्य विभाजन,सामुदायिक सहभागिता,शिक्षक संदर्शिका और शिक्षण सामग्री,दीक्षा प्रशिक्षण,आकलन और उपचारात्मक शिक्षण,प्रभावी संवाद टूल,शिक्षको का उत्साहवर्धन,न्याय पंचायत निपुण कार्य योजना व चयनित निपुण विद्यालयों की प्रगति अनुश्रवण पर विस्तार से चर्चा की। उन्होने बताया कि चयनित विद्यालय व शिक्षक संकुल के विद्यालयों को दिसम्बर 2023 तक निपुण बनना है। प्रिंटरिच , गणित किट का कक्षा शिक्षण मे सक्रिय उपयोग व निपुण लक्ष्य एप पर बच्चों का नियमित आकलन कर बच्चों को एप पर आकलन हेतु सहज करें। बैठक में निपुण भारत की एकेडमिक स्ट्रेटेजी से जुड़ा वीडियो दिखाया गया।
ये भी पढ़े- चित्रकूट में नदी में डूबकर सनी कटियार की हुई मौत
बैठक में प्रमुख रूप से शिक्षक संकुल लोकेश द्विवेदी, रामनारायण, कृष्णकांत,रवि प्रकाश ,मधुरानी,प्रधानाध्यापक सीमा वर्मा, रेखा,सत्यपाल,श्री कांत तिवारी,श्याम नारायण, पूजा,कृष्णपाल,सौरभ पाल आदि रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.