निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षकों की बढ़ाई जायेगी दक्षता
निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता व लीडरशिप विकसित करने के लिए प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 अगस्त यानि आज से शुरू हो रहा है। प्

- निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू
कानपुर देहात,अमन यात्रा : निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता व लीडरशिप विकसित करने के लिए प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 अगस्त यानि आज से शुरू हो रहा है। प्राथमिक शिक्षकों की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू किया गया है
ये भी पढ़े- शिक्षकों की तनातनी ने बच्चों का छीना एमडीएम
।महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम से सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से जुड़ने के निर्देश दिए हैं। इस प्रशिक्षण में हर सप्ताह तीन कोर्स भेजे जाएंगे। इसमें दो अकादमिक कोर्स होंगे और एक मैनेजमेंट / लीडरशिप कोर्स होगा। प्रत्येक प्रशिक्षण की अवधि आधे घंटे की होगी। सभी बीएसए, डाइट प्राचार्य , बीईओ, एसआरजी, केआरपी, एआरपी, डाइट मेंटर को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण से जोड़ें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.