कानपुर,अमन यात्रा। आज एमपी इंटर कालेज नौबस्ता में नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के द्वारा ऑल मीडिया प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उन्नाव के लोकपाल अतुल निगम एवं जिला सूचना अधिकारी कानपुर नगर कौशलेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत जिला सूचना अधिकारी ने विद्यालय में अशोक के दो बृक्ष लगाकर की। उसके बाद ऑल मीडिया प्रेस क्लब के जिला कमेटी को जीत का प्रमाणपत्र वितरण किया गया। साथ ही उपस्थित हुए सभी पत्रकारों और समाजसेवकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अतुल निगम जी ने कहा कि पत्रकारिता मतलब समाज के मुद्दों को उठाना, जनता की आवाज बनकर उनके हकों के लिए सरकार से लड़ना, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना, सरकारों की गलत नीतियों को जनता के सामने लाना और सच क्या हैं यह जनता को बताना यह हैं. वास्तविक में देखा जाए तो पत्रकारिता एक ऐसी शक्ति हैं, जो किसी भी सत्ता को हिला कर रख सकती हैं. लेकिन अगर यही पत्रकारिता जिम्मेदारियों के साथ नहीं की जाए तो जनता, समाज और सरकार के लिए हानिकारक भी साबित हो सकती हैं. जिला सूचना अधिकारी ने सभी को प्रमाण पत्र देते हुए शुभकामनाएं दी। और समाज मे अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पत्रकारिता करने की नसीहत दी।
ये भी पढ़े- ढहाए जाएंगे 305 जर्जर विद्यालय : बीएसए रिद्धी
वही ऑल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष पवन गौड़, प्रदेश मंत्री विजय कुशवाहा और नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के महामंत्री उमाशंकर त्यागी जी ने मंच का संचालन किया। नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमडी शर्मा जी ने पत्रकारों को निडर होकर पत्रकारिता करने की बात कही।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों में विचारों को लेकर मतभेद होना चाहिए, लेकिन उनके बीच मनभेद नहीं होना चाहिए। पत्रकारों के हित में एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है।
ये भी पढ़े- आधा शैक्षिक सत्र बीता अभी तक विद्यार्थियों को नहीं मिली पूरी किताबें
जिला टीम में अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुशील पाल, हरिनाम सिंह, शिव बहादुर पाल, सागर कुशवाहा, महामंत्री अशोक गुप्ता, मंत्री मोहित शर्मा, श्रीमती अर्चना, सत्येंद्र कुशवाहा, रोहित शर्मा, मीडिया प्रभारी सुशील शुक्ला, वरिष्ठ कोषाध्यक्ष सागर साहू, कोषाध्यक्ष अनुराग राजपूत, कार्यकारिणी सदस्य राकेश शर्मा , अर्पित कुमार, ब्रजेश सिंह, रिचा कुशवाहा, अजय सोनकर, सुनील कुमार गुप्ता, अजय द्विवेदी, मोहित गुप्ता को प्रमाण पत्र दिए गये।प्रदेश टीम से अध्यक्ष पवन गौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वत्सल वर्मा, वीरेंद्र त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अभिषेक चौधरी, महामंत्री शिव किशोर शुक्ला, मंत्री विजय कुशवाहा, सौरभ शुक्ला, शैलेन्द्र सिंह चौहान, कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार को प्रमाण पत्र दिया गया।
ये भी पढ़े- लेखाकार, सहायक लेखाकार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को नहीं दिया जा रहा है बढ़ा हुआ मानदेय
कार्यक्रम में राजू गुप्ता, विवेक सिंह, पवन सिंह, रोहित, आकाश, सुनील तिवारी, रूपम वर्मा, राकेश राठौर, अविनाश दुबे, जीपी तिवारी, केके द्विवेदी, सुधीर कुमार शर्मा, आनंद गुप्ता, अभिषेक दुबे, राहुल पाल, पुष्पेंद्र शुक्ला, मोहित पाल, जितेंद्र पाल, आदित्य शर्मा, सौरभ सचान, पवन सिंह चौहान, नीरज त्रिपाठी, अमित कुमार कश्यप, नरेंद्र सविता, आनन्द पाल, राजू तिवारी, राकेश दीक्षित, अनिरुद्ध, श्याम बाबू, राघवेंद्र तिवारी, राहुल कुमार, आलोक पटेल, नवनीत कुमार, अमन राठौर, अमित वर्मा, सज्जन कुशवाहा, अनिल कुमार सविता, अनिल सिंह चौहान, राजकुमार सैनी, राजेन्द्र कुमार, संजय कुमार, अन्नू झा, निर्घोष कुमार शुक्ला, मांनेन्द्र सिंह यादव, लवी पांडेय, संजय शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.