फतेहपुरउत्तरप्रदेश

पंचायत भवन में रक्खे जा रहे लकड़ी कण्डे व बांधी जा रही भैंस

योगी सरकार के द्वारा लाखों रुपए खर्च करके प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है तथा उसमें पंचायत सहायक को हर माह हजारों रुपए देकर रक्खा गया है जिससे ग्रामीणों को गांव में ही खतौनी आधार कार्ड आय निवास जाति प्रमाण पत्र सुगमता से बन सके लेकिन क्षेत्र के विकासखंड धाता के अन्तर्गत आने वाले अन्दमऊ ग्राम पंचायत में योगी सरकार के सपने को ठेंगा दिखाया जा रहा है.

खखरेरु फतेहपुर :  योगी सरकार के द्वारा लाखों रुपए खर्च करके प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है तथा उसमें पंचायत सहायक को हर माह हजारों रुपए देकर रक्खा गया है जिससे ग्रामीणों को गांव में ही खतौनी आधार कार्ड आय निवास जाति प्रमाण पत्र सुगमता से बन सके लेकिन क्षेत्र के विकासखंड धाता के अन्तर्गत आने वाले अन्दमऊ ग्राम पंचायत में योगी सरकार के सपने को ठेंगा दिखाया जा रहा है.
पंचायत भवन में लकड़ी कण्डे रक्खे हुए हैं व उसमें भैंसें बांधी जाती हैं ग्रामीण सदन सिंह शेर सिंह पुत्तन‌ सिंह योगेन्द्र सिंह बब्लू सिंह पवन सिंह आदि ने बताया कि पंचायत भवन में लगभग डेढ़ साल से लकड़ी कण्डा रक्खा जा रहा है व उसमें भैंस बांधी जा रही है इस बिल्डिंग में न आज रंगाई हुई न पुताई हुई है जिससे ग्रामीणों को डाटा फीडिंग व अन्य कार्य के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है इस सम्बन्ध में सचिव गोविन्द गर्ग बात करने पर बताया कि वह विल्डिंग ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा आलरेडी जर्जर घोषित हो चुकी है इसलिए इसमें कार्य सम्भव नहीं है.
Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button