पाकिस्तान

पाकिस्तान में Tik Tok पर लगे बैन को फिर से हटाया गया

पाकिस्तान में दूसरी बार टिक टॉक पर लगे बैन को हटा दिया गया है. पेशावर की एक अदालत ने बैन को हटाने की परमिशन दी है. अब पाकिस्तान में लोग टिक-टॉक पर अपना मनपसंद वीडियो बना सकेंगे.

पाकिस्तान सरकार के मुताबिक इसमें बनने वाला वल्गर कंटेंट देश के नैतिक मूल्यों पर खराब असर डाल रहा था. इसलिए चीनी ऐप को बंद करने का फैसला लिया गया. वहीं अदालत की सुनवाई के दौरान एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी तारिक गंडापुर ने कहा कि वल्गर कंटेंट को शेयर होने से रोकने के लिए इस पर बैन लगाया गया था. इस चीनी ऐप को पाकिस्तान की जनता ने लगभग 39 मिलियन बार डाउनलोड किया है. जानकारी के मुताबिक ऐप कंपनी ने आश्वासन दिया है कि अब इसमें आपत्तिजनक कंटेंट नहीं देखने को मिलेगा.

टिक टॉक से बढ़ रहे अपराध

टिकटॉक को पाकिस्तानी में युवाओं के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ज्यादा पसंद करते हैं. वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकारों में से एक ने इस ऐप पर दिखाए जाने वाले कंटेंट को लड़कियों के साथ होने वाले शारीरिक और मानसिक शोषण के लिए दोषी माना है.

टिक टॉक पर लगी रोक हटने का स्वागत

पाकिस्तान की जनता ने दूसरी बार टिक टॉक का स्वागत किया है. लोगों में टिक टॉक के प्रति खुशी और उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं माना जा रहा है कि ये एक सुरक्षित और सकारात्मक समुदाय को ऑनलाइन बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करेगा.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button