फ्रेश न्यूजउत्तरप्रदेश

पीएम नरेन्द्र मोदी यूपी को 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का देंगे उपहार, 5 अक्टूबर को लखनऊ में भव्य आयोजन

आजादी के 75वें वर्ष में अमृत महोत्सव मना रही मौदी सरकार 75 जिलों वाले उत्तर प्रदेश को 75 के ही सुखद संयोग के साथ कई उपहार देने जा रही है।

लखनऊ अमन यात्रा । आजादी के 75वें वर्ष में अमृत महोत्सव मना रही मौदी सरकार 75 जिलों वाले उत्तर प्रदेश को 75 के ही सुखद संयोग के साथ कई उपहार देने जा रही है। मंगलवार को लखनऊ आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय और नगर विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय ‘न्यू अरबन इंडिया’ कान्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। वह तमाम उपहारों के साथ कुल 4737 करोड़ रुपये की 75 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग की मेजबानी में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। उद्घाटन समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राज्यमंत्री कौशल किशोर भी शामिल होंगे।

रविवार को पत्रकारों से बातचीत में उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी राज्यों के नगर विकास मंत्री और शासन के वरिष्ठ अधिकारी भी आमंत्रित किए गए हैं। अभी तक पंद्रह राज्यों के मंत्रियों की स्वीकृति मिल चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 75 जिलों के 75000 लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाबी का हस्तांतरण करेंगे। पांच लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत उत्तर प्रदेश की 10 स्मार्ट सिटी की 75 सफल कहानियों की काफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्मार्ट सिटी व अमृत योजना के तहत उत्तर प्रदेश की विभिन्न 75 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यह परियोजनाएं कुल 4737 करोड़ रुपये की हैं। आशुतोष टंडन ने बताया कि लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और वाराणसी के लिए 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी भी मोदी दिखाएंगे।

75 हाउसिंग तकनीक दिखाएगा सेंट्रल पवेलियन : कार्यक्रम स्थल पर केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल पवेलियन बनाया जा रहा है। इसमें 75 उत्कृष्ट हाउसिंग तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन, अमृत मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, अर्बन ट्रांसपोर्ट आदि की परियोजनाओं के स्टाल लगाए जाएंगे। कई माडल प्रदर्शित होंगे। विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों पर आधारित फिल्म का प्रर्दशन किया जाएगा।

पीएम देखेंगे संवरती अयोध्या, बदलता यूपी : नगर विकास मंत्री ने बताया कि ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश-बदला नगरीय परिवेश’ राज्य पैवेलियन की थीम होगी। इसमें विभिन्न मिशन-योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। स्टाल के केंद्र में अयोध्या को प्रदर्शित किया जाएगा। रामनगरी के मास्टर प्लान का भव्य माडल दिखाया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन, अमृत मिशन व स्मार्ट सिटी, अर्बन ट्रांसपोर्ट, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मेट्रो आदि के स्टाल लगाए जाएंगे।

ये कार्यक्रम होंगे खास…

  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 75 जिलों के 75000 लाभार्थियों को चाबियों का वर्चुअल हस्तांतरण।
  • उत्तर प्रदेश की 10 स्मार्ट सिटी की 75 सफल परियोजनाओं की काफी टेबल बुक का विमोचन।
  • लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और वाराणसी के लिए 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी।
  • आजादी के 75वें वर्ष पर 75 उत्कृष्ट हाउसिंग तकनीकों का प्रदर्शन।
  • पहले दिन सेमिनार और वेबिनार के माध्यम से नगरीय विकास से संबंधित प्रौद्योगिकी पर चार सत्रों में चर्चा।
  • दूसरे दिन बुधवार को तीन सत्र होंगे, जिनमें विभिन्न विषयों पर परिचर्चा होगी।
  • तीसरे दिन गुरुवार को विभिन्न परियोजनाओं की प्रदर्शनियों को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।
Print Friendly, PDF & Email
pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button