Gold Price : सोने के वायदा भाव में तेजी, चांदी भी हुई महंगी; जानिए क्या चल रहे हैं रेट
Gold Price Today मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर इस साल अगस्त में डिलिवर होने वाले सोने का भाव दोपहर 0137 बजे 115 रुपये या 0.24 फीसद की तेजी के साथ 48539 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

नई दिल्ली,अमन यात्रा। वायदा कारोबार में सोने एवं चांदी की कीमतों में बुधवार को तेजी का रुख देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर इस साल अगस्त में डिलिवर होने वाले सोने का भाव दोपहर 01:37 बजे 115 रुपये या 0.24 फीसद की तेजी के साथ 48,539 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पहले मंगलवार को अगस्त, 2021 अनुबंध वाले सोने का भाव 48,424 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह अक्टूबर 2021 में अनुबंध वाले सोने का रेट 82 रुपये चढ़कर 48,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर में डिलिवरी वाले सोने का रेट 48,768 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
वायदा बाजार में चांदी की कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 432 रुपये यानी 0.61 फीसद की तेजी के साथ 71,680 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में जुलाई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 71,248 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। वहीं, सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 425 रुपये यानी 0.59 फीसद की तेजी के साथ 72,847 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। मंगलवार को सितंबर, 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 72,422 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
वैश्विक बाजार में सोने का रेट (Gold Rate in Futures Market)
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 5.50 डॉलर यानी 0.30 फीसद की बढ़त के साथ 1,861.90 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह स्पॉट मार्केट में सोने का भाव 0.90 डॉलर की तेजी के साथ 1,859.92 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
चांदी की वायदा कीमत (Silver Rate in Futures Market)
कॉमेक्स पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.20 डॉलर यानी 0.71 फीसद की तेजी के साथ 27.89 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। इसी तरह हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.09 डॉलर की बढ़त के साथ 27.75 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

Author: aman yatra
Related
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.