औरैयाउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

पेंसिल पैकिंग का झांसा देकर महिला से 15834 रुपए ऑनलाइन ठगे

सबहद कटरा गांव की एक महिला को साइबर ठग ने पेंसिल पैकिंग का काम देने का भरोसा देखकर कई बार में उससे 15834 रुपए ऑनलाइन ठग लिए हैं।

Story Highlights
  • पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई का दिया भरोसा

बिधूना,औरैया। सबहद कटरा गांव की एक महिला को साइबर ठग ने पेंसिल पैकिंग का काम देने का भरोसा देखकर कई बार में उससे 15834 रुपए ऑनलाइन ठग लिए हैं। ठगी होने का अहसास होने पर पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सबहद कटरा निवासी सुपासना पत्नी विनोद कुमार ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसके मोबाइल नंबर 8302718615 से काल आई थी कि उसे पेंसिल पैकिंग का काम दिला देंगे, जिससे 15 से 30 हजार रुपए माह मिल जाएंगे।

 

पीड़िता ने कहा है कि वह साइबर ठग झांसें में आ गई और साइबर ठग ने 11 सितंबर 2023 को उसने पहले फोन नंबर 9692564751पर 620 रुपए फोन पे करने को कहा जब फोन पर कर दिया तो उसने 2500 रुपए और फोनपे करने को कहा जब उसने 2500 रुपए भेज दिए तो उसने कहा कि वह गलत खाते में चले गए हैं अब इसी फोनपे पर पहले 2000 फिर 500 रुपए का ट्रांजैक्शन और भेज दो जब उसके द्वारा पैसे भेज दिए गए तो उसके पास व्हाट्सएप पर पोस्ट पेमेंट बैंक की चेक भेजी गई और कहा गया कि आपकी चेक बन चुकी है मेरे फोनपे पर 5107 और भेज दो जब उसने कहा कि सर्वर ठप होने के कारण नहीं जा रहे तब उसने कहा कि 5000 रुपए तत्काल भेज दीजिए जब उसने 5000 रुपए भेज दिए तो उसने कहा कि 5000 रुपए और भेज दीजिए तो 30800 रुपए आपके खाते में तत्काल डाल देंगे।

आपकी चेक बन चुकी है। जिसके लालच में आकर 5107 रुपए फोनपे कर दिए। उसके द्वारा कहा गया कि 8000 रुपए और डाल दो तो आपके खाते में 38000 भेज देंगे। पीड़िता द्वारा और पैसे भेजने से मना किया गया तो साइबर ठग ने कहा कि जो करना हो कर लीजिए कुछ भी नहीं भेजेंगे। महिला की शिकायत पर निरीक्षक अपराध श्रीकेश भारती ने मामले की जांच कर कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button