कानपुर, अमन यात्रा : यूपी के आगामी चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जगह जगह सभाएं कर रहे है। पिछले 22 दिनों में यह पीएम मोदी का 7वां दौरा है। चुनावी मौसम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जगह-जगह सभाएं करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को वह शहर के निराला नगर में एक रैली करने जा रहे है। इससे पहले उनकी रैली में भीड़ जुटाने के लिए अलग अलग विभागों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो शहर के सचेती इलाके का बताया जा रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग बात करते दिख रहे है और कह रहे है कि मोदी की रैली में चलो 500 रुपए मिलेंगे, और इसमें यह भी कहा जा रहा है कि कानपुर के डीएम देंगे।
पैसे का लालच देकर बुलाया गया…
कानपुर की जनता को कार्यक्रम में 500 रुपये का लालच देकर बुलाने पर विपक्ष ने भी सवाल उठाया है। सपा के विधायक इरफ़ान सोलंकी ने कहा कि, भाजपा हर रैली में ऐसा ही करती है। हर जगह भीड़ जुटाने के लिए यह काम करती है। यह लोग गरीबों को टारगेट करके उनको 500 देकर वोट खरीदना चाहते है। इसका संज्ञान चुनाव आयोग को लेना चाहिए।
सब विपक्ष की साजिश है
इस वीडियो को विपक्ष की साजिश बताते हुए कानपुर भाजपा ग्रामीण के अध्यक्ष किशन मुरारी शुक्ल ने कहा, यह सब विपक्षियों की साजिश है। यह सब वह लोग सिर्फ पीएम और भाजपा को बदनाम करना चाहते है। यह विपक्षी पार्टियां आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी हार को देखते हुए यह सब कर रही है।
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.