कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी पूर्णतया है निःशुल्क, कोई धनराशि किसी व्यक्ति विशेष को देय नहीं है

जिला नगरीय विकास अभिकरण कानुपर देहात द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत पात्रता की जांच / स्थलीय सत्यापन त्रिस्तरीय जांच कमेटी जिसमें सम्बन्धित उपजिलाधिकारी द्वारा नामित लेखपाल, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत व जनपद में कार्यरत कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि द्वारा की जाती है।

कानपुर देहात। जिला नगरीय विकास अभिकरण कानुपर देहात द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत पात्रता की जांच / स्थलीय सत्यापन त्रिस्तरीय जांच कमेटी जिसमें सम्बन्धित उपजिलाधिकारी द्वारा नामित लेखपाल, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत व जनपद में कार्यरत कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि द्वारा की जाती है। जांचोपरान्त पात्र पाये जाने पर लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित कराया जाता है।

विज्ञापन

नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत जनपद कानपुर देहात के आवेदकों को उपरोक्त जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी जिला नगरी विकास अभिकरण ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में उक्त नामित त्रिस्तरीय जांच कमेटी के अतिरिक्त यदि कोई फर्जी व्यक्ति द्वारा जाच / सत्यापन में किसी भी प्रकार का प्रलोभन दिया जाता है तो ऐसे व्यक्ति की सूचना कार्यालय द्वारा दिये जा रहे मोबाइल नम्बर 9151999324, 9151999326 पर सूचित करना सुनिश्चित करें उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जा सके।

विज्ञापन

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात की समस्त नगर निकायों में संस्था द्वारा पीएमसी के कार्यों के सम्पादन हेतु सर्वेयरों तैनाती की गयी है। सर्वेयरों की आई०डी० कार्ड देखने के उपरान्त आवास निर्माण हेतु उनके द्वारा दिये जाने वाले तकनीकी सुझावों के अनुरूप निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित करे। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी पूर्णतया निःशुल्क है, इसमें किसी भी प्रकार की कोई धनराशि किसी व्यक्ति विशेष को देय नहीं है। यदि कोई व्यक्ति अवैध धनराशि की मांग करता है तो उसकी सूचना उपरोक्त दिये गये मोबाइल नम्बर सूचना देना सुनिश्चित करे।साथ ही अवगत कराना है कि संस्था द्वारा नियुक्त जनपद कानपुर देहात के पीएमसी में कार्य हेतु नामित 04 जेई व उपजिला समन्वयक को कार्य में लापरवाही व अनियमितता बरतने के कारण डूडा जनपद कानपुर देहात से कार्यमुक्त किये जाने हेतु संस्था को संस्तुति कर दी गयी है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button