अपना देशउत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा प्रशिक्षण कार्य आरम्भ न किये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने की बड़ी कार्यवाही
जनपद कानपुर देहात में डी०डी०यू० जी०के०वाई० योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ न किये जाने के कारण आवंटित लक्ष्य को शून्य एवं ब्लैक लिस्ट करने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने मिशन निदेशक, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन को पत्र भेजा है।

अमन यात्रा,कानपुर देहात : जनपद कानपुर देहात में डी०डी०यू० जी०के०वाई० योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ न किये जाने के कारण आवंटित लक्ष्य को शून्य एवं ब्लैक लिस्ट करने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने मिशन निदेशक, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन को पत्र भेजा है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उ०प्र० कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात में विभिन्न निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं को वित्तीय वर्ष 2020-21 में (36 माह हेतु) लक्ष्य आवंटित किया गया है. परन्तु पर्याप्त समय व्यतीत होने के उपरान्त भी निम्नवत् प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा जनपद में उक्त प्रशिक्षण कराये जाने सम्बन्धी कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिलाधिकारी एवं मेरी अध्यक्षता में सम्पन्न बैठकों में भी प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा प्रतिभाग नहीं किया जा रहा है।
जिससे यह परलक्षित होता है कि इनके द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजना के प्रति उदासीनता दिखाई जा रही है। दिनांक 29.10.2021 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक में उक्त प्रशिक्षण प्रदाताओं को दिनांक 07.11.2021 तक प्रत्येक दशा में प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया था परन्तु दिनांक 07.11.2021 के उपरान्त भी इन प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है।
अतः उपरोक्त प्रशिक्षण प्रदाताओं को आवंटित लक्ष्य को शून्य करने तथा कौशल विकास मिशन के तहत संचालित होने वाले समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों हेतु ब्लैक लिस्ट किये जाने हेतु शासन स्तर पर पत्र भेज कर कार्यवाही किये जाने हेतु कार्यवाही की गयी है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.