सपा जिलाध्यक्ष बबलू राजा ने हेड कांस्टेबल शहीद कपिल देव की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा का किया अनावरण
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के दुलीचंदपुर गांव में बुधवार को हेड कांस्टेबल शहीद कपिल देव की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे समाजवादी पार्टी के कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष अरुण यादव उर्फ बबलू राजा द्वारा किया गया।

- हम शहीदों की कुर्बानी कभी नहीं भुला सकते है : बबलू राजा
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के दुलीचंदपुर गांव में बुधवार को हेड कांस्टेबल शहीद कपिल देव की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे समाजवादी पार्टी के कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष अरुण यादव उर्फ बबलू राजा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सशस्त्र सेना के डिप्टी कमांडेंट नीरज कुमार सिंह,उपनिरीक्षक थाना बरौर अनिलेश कुमार सहित समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा शहीद कपिल देव को नमन किया।वहीं इस दौरान जिलाध्यक्ष तथा डिप्टी कमांडेंट ने शहीद के पिता का माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया तथा मौजूद लोगों को संबोधन भी किया।
मंगलवार को तहसील क्षेत्र के दुलीचंदपुर गांव में बीते 30 मई 2020 को शहीद हुए हेड कांस्टेबल कपिल देव की प्रतिमा का उनकी तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर अनावरण समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ बबलू राजा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सशस्त्र सेना के डिप्टी कमांडेंट नीरज कुमार सिंह ने भी प्रतिभाग किया।मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए डिप्टी कमांडेंट नीरज कुमार सिंह ने कहा कि हेड कांस्टेबल शहीद कपिल देव ने सेना में वर्ष 2005 में अपनी सेवा प्रारंभ की थी तथा वर्ष 2017 में सशस्त्र सेना के मुख्य आरक्षी के रूप में उन्हें पदोन्नति प्राप्त हुई थी वहीं सशस्त्र सीमा द्वारा उन्हे तीन बार पुरस्कृत भी किया गया था तत्पश्चात 30 मई 2020 को वह देश सेवा करते हुए शहीद हो गए।हम उनकी कुर्बानी कभी नहीं भुला सकते हैं।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ बबलू राजा ने भी संबोधित किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम शहीदों की कुर्बानी कभी नहीं भुला सकते।हमारे लिए देश सर्वोपरि है।हमें देश के लिए मर मिटने को तैयार रहना चाहिए।हेड कांस्टेबल शहीद कपिल देव की कुर्बानी हम भुला नहीं सकते।वहीं डिप्टी कमांडेंट नीरज कुमार सिंह ने हेड कांस्टेबल शहीद कपिल देव के परिजनों को किसी भी समय सशस्त्र सेना की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष तथा डिप्टी कमांडेंट ने हेड कांस्टेबल शहीद कपिल देव के पिता का माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया तथा शहीद कपिल देव को नमन किया।
कार्यक्रम का संचालन चौधरी सरनाम ने किया।इस मौके पर शेखू खान,हिम्मत सिंह,धर्मवीर सिंह भदौरिया,ब्रजमोहन फौजी,मानवेंद्र सिंह,तनवीर सिंह,लल्ला सिंह,रामबाबू फौजी,निर्भय सिंह सभासद, चरन सिंह,शिवप्रसाद,सुशील,अजय प्रताप सिंह,गौरीशंकर नरेंद्र,हरिओम आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.