भोगनीपुर में ट्रक का टायर फटने से खलासी घायल
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के भोगनीपुर कस्बे के पास गुरुवार को एक ट्रक का टायर फटने से खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया

- हालत गंभीर,भेजा गया जिला अस्पताल
पुखरायां।कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के भोगनीपुर कस्बे के पास गुरुवार को एक ट्रक का टायर फटने से खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल रेफर किया गया है।गुरुवार को भोगनीपुर कस्बे के पास एक ट्रक का टायर हवा भरते समय अचानक फट गया।इस घटना में पास खड़ा ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल खलासी को उपचार के लिए तुरंत सीएचसी पुखरायां ले जाया गया।जहां पर प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।महाराजगंज जिले के धरमौली गांव निवासी राकेश ने बताया कि वह गोरखपुर के रायगढ़ निवासी खलासी बबलू के साथ ट्रक लेकर गिट्टी लेने झांसी जा रहा था।भोगनीपुर के निकट रास्ते में ट्रक के टायर में हवा भरवाने के दौरान टायर अचानक फट गया।जिससे पास में खड़ा खलासी बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया।बबलू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.