मीना मेला में पीएमश्री विद्यालय रोशनमऊ की छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा
मेले का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा किया गया।

आज पी एम श्री संविलियन विद्यालय रोशनमऊ में मीना मेला का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया । इस मेले का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास, स्वावलंबन एवं रचनात्मकता का विकास के साथ साथ समाज को बालिकाओं की शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरूक करना था।मेले का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की झाँकियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए। साथ ही स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण तथा बालिकाओं की शिक्षा पर आधारित आकर्षक मॉडल और पोस्टर भी प्रदर्शित किए गए।
मेले में आमंत्रित अतिथि विपिन कुमार शान्त डायट मेंटर अकबरपुर, प्रवीण चौहान कैरियर काउंसलर, ग्राम प्रधान अवधेश पाल, एस एम सी अध्यक्ष रामलखन एवं आये हुए अभिभावकों को छात्राओं द्वारा संचालित विभिन्न स्टॉलों पर हस्तनिर्मित वस्तुएँ, खाद्य सामग्री एवं शैक्षिक पोस्टर्स आदि ने सभी का मन मोह लिया। अभिभावकों और अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पाण्डेय ने छात्राओं की रचनात्मकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं।कार्यक्रम का संचालन प्रताप भानु सिंह गौर ने किया। इस अवसर पर राजकुमार, विकास द्विवेदी, संगीता एम, शिवकुमार साहू, विजय पाल, गौतम मिश्रा, हफीज अली, नरेन्द्र यादव, दीपक वर्मा आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े- अकबरपुर में 4 अक्टूबर को आयोजित होगा संपूर्ण समाधान दिवस
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.