लखनऊ अमन यात्रा । मुजफ्फरनगर दंगे की याद बार-बार दिलाकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जहां एक बड़ी लकीर खींचने के लिए प्रयासरत है, वहीं समाजवादी पार्टी (एसपी) ने इसी क्षेत्र में मुस्लिम वोट सहेजने के साथ अति पिछड़ा वर्ग के वोट पर नजर जमा दी है। समाजवादी पार्टी बुढ़ाना में 18 अक्टूबर को कश्यप महासम्मेलन करने जा रही है। इसमें आसपास के आठ जिलों के अति पिछड़े समाज के लोग शामिल होंगे। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे।
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी सपा ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में कश्यप समाज के मतदाताओं को रिझाने के लिए कश्यप स्वाभिमान यात्रा भी निकालने की तैयारी की है। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप इस यात्रा की शुरुआत नौ अक्टूबर को बुलंदशहर से करेंगे। गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बागपत, शामली व सहारनपुर होते हुए 10 दिनों की यात्रा का समापन मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में 18 अक्टूबर को होगा। इसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल होंगे। सपा की नजर कश्यप समाज पर इसलिए जा टिकी है, क्योंकि पिछड़ी जातियों में उनकी हिस्सेदारी करीब चार फीसद है।