कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

मैथा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नरसूझा की दो छात्राओं ने पास की विद्याज्ञान परीक्षा 

मैथा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नरसूझा की दो छात्राओं अंशिका एवं दिव्यांशी  ने विद्याज्ञान की प्रथम प्रवेश परीक्षा पास कर ली है। विद्यालय की प्रधानाध्यापक सपना कटियार सहायक अध्यापक मयंक त्रिपाठी एवं शिक्षामित्र निशा तोमर ने विद्यालय के बच्चों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।

ब्रजेन्द्र तिवारी, कानपुर देहात।  मैथा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नरसूझा की दो छात्राओं अंशिका एवं दिव्यांशी  ने विद्याज्ञान की प्रथम प्रवेश परीक्षा पास कर ली है। विद्यालय की प्रधानाध्यापक सपना कटियार सहायक अध्यापक मयंक त्रिपाठी एवं शिक्षामित्र निशा तोमर ने विद्यालय के बच्चों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। बच्चों की तैयारी करने वाले सहायक अध्यापक मयंक त्रिपाठी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला कार्यालय प्रमुख भी हैं।

उन्होंने बताया कि दोनों छात्राएं अत्यंत मेधावी हैं और आगामी नवोदय प्रवेश परीक्षा में भी इनको सफल करने का प्रयास किया जा रहा है। जनपद के एसआरजी अनन्त त्रिवेदी ने बताया कि शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी उत्तर प्रदेश राज्य के किसी भी जिले के ग्रामीण क्षेत्र का स्थायी निवासी होना चाहिए। आवेदक के परिवार के सदस्यों, माता-पिता एवं अन्य सदस्यों की सभी स्रोतों से संयुक्त वार्षिक आय एक लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदक को परिषदीय विद्यालय से कक्षा 3 एवं 4 उत्तीर्ण करने के बाद कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए। प्रारंभिक परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं को अंतिम रूप से विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button