यूपी के लोगों को है सपा का इंतजार : अखिलेश
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जनता से किए गए वादों को भूल गई है. उसे अब अपना संकल्प पत्र भी याद नहीं है. यूपी की जनता समाजवादी पार्टी का इंताजार कर रही है.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि, बीजेपी को जनता को जवाब देना चाहिए कि स्मार्ट सिटी कब बनेगी, आखिर मां गंगा गंदी क्यों हैं? उन्होंने कहा कि जिस तरह से डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ी हैं उससे सरकार ने ना जाने कितने दिन पहले ढाई लाख करोड़ इकट्ठे कर लिए होंगे. बीजेपी जानबूझकर नौकरी और रोजगार पर बात नहीं कर रही है. महंगाई पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई से सब परेशान हैं. यूपी में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी है.
सपा का इंतजार कर रही है यूपी की जनता
अपराध को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की जनता समाजवादी पार्टी का इंताजार कर रही है. लैपटॉप कब मिलेगा? वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर कब मिलेगा? बनारस के लोग इस बात का इंताजर कर रहे हैं कि गंगा कब साफ होगी. इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि सरकार बताए कि गरीबों को फ्री वैक्सीन कब तक लगेगी? सबको वैक्सीन कब तक लग जाएगी.
जौनपुर के रवाना हुए अखिलेश यादव
मीडिया से बातचीत करने के बाद अखिलेश यादव जौनपुर के लिए रवाना हो गए. बताया जा रहा है कि यहां सपा अध्यक्ष बक्शा थाने में पुलिस हिरासत में मृत किशन यादव के स्वजनों से मिल सकते हैं. 27 फरवरी को प्रियंका गांधी वाड्रा का दौरा होगा. इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 28 फरवरी और एक मार्च को आएंगे.