यूपी : वीकेंड लॉकडाउन का दायरा बढ़ा, अब सोमवार को भी रहेगा सबकुछ बंद
उत्तर प्रदेश में आज पंचायत चुनाव खत्म हो रहे हैं. इसी के साथ वीकेंड लॉकडाउन का दायरा भी यूपी में बढ़ा दिया गया है.

लखनऊ,अमन यात्रा : कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए योगी सरकार ने बढ़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन का दायरा बढ़ाया गया है. अब शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. शनिवार, रविवार को पहले ही वीकेंड लॉकडाउन होता था, जो अब सोमवार को भी लागू रहेगा और मंगलवार सुबह तक जारी रहेगा. यानी कि अब यूपी में तीन दिन (शनिवार, रविवार, सोमवार) संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया है.
प्रदेश में कुल 3 लाख एक्टिव केस में से 2,46,169 लोग घर पर अपना इलाज करा रहा हैं. यानी होम आइसोलेशन में हैं. 7157 संक्रमित लोग निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं और बाकी संक्रमित लोगों का सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
लखनऊ में 3759, प्रयागराज में 1261, कानपुर नगर में 1650, वाराणसी में 1909, मेरठ में 1355, गोरखपुर में 1045, गौतम बुधनगर में 903, गाजियाबाद में 559, बरेली में 1041, झांसी में 634, मुरादाबाद में 546, आगरा में 1076, मुजफ्फरनगर में 200, सहारनपुर में 280, लखीमपुर खीरी में 366, बलिया में 361, जौनपुर में 532, गाजीपुर में 395, बाराबंकी में 393, अयोध्या में 280, शाहजहांपुर में 381, चंदौली में 337, मथुरा में 351, रायबरेली में 331, प्रतापगढ़ में 360, बिजनौर में 321 मरीज मिले हैं. अन्य जिलों में 300 से कम मरीज पाए गए हैं. सबसे कम 40 मरीज कौशांबी में मिले हैं.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.