G-4NBN9P2G16
अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत कार्यालय अकबरपुर में चल रहे बीएचएनडी टीकाकरण स्थल का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने एएनएम द्वारा टीकाकरण करते पाया गया, मौके पर पांच बच्चों का टीकाकरण होना पाया गया, इस पर एएनएम द्वारा बताया गया कि टीकाकरण ड्यू लिस्ट में 15 बच्चों का टीकाकरण किया जाना है।
जिलाधिकारी ने एएनएम को निर्देश दिये कि आशा, आंगनबाड़ी के माध्यम से घर-घर जाकर जिन बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण होना है उनको टीकाकरण स्थल तक लाया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में कोई भी बच्चां एवं गर्भवती महिला नियमित टीकाकरण से वंचित नही रहना चाहिए। वहीं जिलाधिकारी ने बच्चे को चोकलेट भी दिया। वहीं करीब एक साल का बच्चा कमजोर पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे को नियमित पोषण आहार दिया जाये तथा समय समय पर उसका वजन व स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने शहजादपुर बनारअलीपुर में चल रहे बीएचएनडी टीकाकरण का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित एनएनएम द्वारा बताया गया कि टीकाकरण लिस्ट में आज 17 लोगों का टीकाकरण किया जाना है जिसमें 5 गर्भवती महिलाऐं है एवं 12 बच्चें है। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि जहां टीकाकरण का प्रतिशत कम है वहां विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण कराया जाये। वहीं जिलाधिकारी ने जर्जर भवन में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का कायाकल्प कराये जाने हेतु उपस्थित ग्राम प्रधान को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यहां पर साफ सफाई अभियान चलाकर कराया जाये। वहीं जिलाधिकारी ने वहीं पर संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़े- जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी नेहा ने सी.टी. स्कैन केंद्र का फीता काटकर किया शुभारंभ
निरीक्षण के दौरान उपस्थित शिक्षिका द्वारा बताया गया कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थित 232 के सापेक्ष 145 है तथा दो शिक्षक अवकाश पर है, 5 सहायक अध्यापक है, 1 हेड अध्यापक है, 2 शिक्षा मित्र है। जिलाधिकारी को उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत सुनाया गया। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर बनते मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान रसोईयों द्वारा बताया गया कि करीब 6 माह से मानदेय नही मिल रहा है, इस पर जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देशित किया कि रसोईयों का मानदेय समय से उपलब्ध कराया जाये। विद्यालय में बच्चों के खेलकूद हेतु आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाये। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, डीप्टी सीएमओ डा0 सुखपाल वर्मा, डा0 आशीष बाजपेयी, सीएचसी प्रभारी अकबरपुर आईएचखान आदि उपस्थित रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रूरा थाना क्षेत्र के भारापुरवा गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों… Read More
कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना बरौर पुलिस ने सोशल मीडिया… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों… Read More
कानपुर देहात। माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आज बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल… Read More
जनसमस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज सितंबर माह… Read More
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पंचायत सचिव व स्व-सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुईं। पुखरायां,कानपुर देहात। मलासा विकासखंड परिसर में… Read More
This website uses cookies.