राजस्थान में सभी शिक्षण संस्थानों पर 3 मई तक हुई तालाबंदी
कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राजस्थान सरकार ने राज्य में तालाबंदी की है. वहीं 19 अप्रैल यानी आज से 3 मई तक सभी शैक्षणिक संस्थानों पर भी तालाबंदी कर दी गई है.
बता दें कि शिक्षकों को घर से काम करने और परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है. शिक्षकों को स्टूडेंट्स के साथ संपर्क में रहने और स्माइल और स्माइल 2.0 ऑनलाइन कार्यक्रमों के माध्यम से मूल्यांकन जारी रखने के लिए भी कहा गया है.
राज्य में प्रवेश करने वालों को नेटेगिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी
वहीं सरकार के आदेशों के अनुसार, राजस्थान में प्रवेश करने वालों को यात्रा से 72 घंटे पहले जारी नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी. इससे पहले, राजस्थान सरकार ने 16 अप्रैल से पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया था और 30 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक और कोचिंग संस्थानों को बंद करने का ऐलान किया था. सरकार ने सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और मनोरंजन पार्क बंद करने का भी आदेश दिया था.
बता दें कि राजस्थान में 17 अप्रैल को 10,514 नए COVID-19 मामलों सामने आए थे, जो कि एक दिन में दर्ज किए गए सबसे ज्यादा मामले थे. इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों का कुल आंकड़ा 4,14,869 तक पहुंच गया है.