कानपुर देहात
कानपुर देहात : बेटी को चौराहे पर भूल गया पिता, दास्तां सुनकर पुलिस भी पसीज गई
अकबरपुर चौराहे पर मासूम को रोता देखकर राहगीरों ने थाने पहुंचाया कुछ देर बात दंपती भी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने पहले तो नाराजगी जताई लेकिन बाद में पसीज गए।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : कानपुर देहात के अकबरपुर में अजीब-ओ-गरीब घटना सामने आई। एक पिता अपनी बेटी को चौराहे पर खड़ा करके भूल गया और फिर शाम को वह कोतवाली में उसकी गुशुदगी दर्ज कराने पहुंच गया। उसकी इस हरकत पर पहले तो पुलिस कर्मियों ने नारागजी जताई लेकिन उसकी दास्तां सुनकर वो भी पसीज गए।