रासलीला देख भक्तजनों ने उठाया आनन्द, राधा-कृष्ण के लगाए जयकारे
कुईत मन्दिर त्रतीय वार्षिकोत्सव में रात्रि वेला में मां पीताम्बरा पूजन सामग्री अकबरपुर के सौजन्य से तरुण बालाजी इन्टरनेसनल झांकी ग्रुप के द्वारा बृहद झांकी दर्शन कराया गया,सर्व प्रथम राधाकृष्ण जी के रास नृत्य में आनंद की हिलोरों से पूरा जन समूह भक्तिभाव में राधे कृष्ण के जयकारे लगने लगे.

- शिव ताण्डव पर दर्शक हुए रोमांचित
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : कुईत मन्दिर त्रतीय वार्षिकोत्सव में रात्रि वेला में मां पीताम्बरा पूजन सामग्री अकबरपुर के सौजन्य से तरुण बालाजी इन्टरनेसनल झांकी ग्रुप के द्वारा बृहद झांकी दर्शन कराया गया,सर्व प्रथम राधाकृष्ण जी के रास नृत्य में आनंद की हिलोरों से पूरा जन समूह भक्तिभाव में राधे कृष्ण के जयकारे लगने लगे.
ये भी पढ़े- प्रदर्शनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का संजीव चित्रण : जिलाधिकारी
वहीं अपने प्रभु से मिलने सुदामा जी के मिलन से सभी अश्रू प्रवाहित करने लगे, हनुमान जी के रूप में श्री तरुण मिश्रा हवा में लहराते हुए पाण्डाल में आते देख सभी हनुमान भक्त आश्चर्यजनक रह गए, बिजली सी चमकती खड़ग तलवार भाला अस्त्र शस्त्र धारण किये मां काली का अद्भुत दृश्य शुम्भ निशुंभ का वध करती हैं।अन्तिम झांकी नटराज नृत्य बाबा भोलेनाथ जी का मंगलकारी स्वरुप जिनके गले में जीवित सर्पों में घोड़ा पछाड़,ब्लैक कोबरा,अजगर,आदि सर्प बिच्छू को देख पाण्डाल में हजारों दर्शक भागने लगे लेकिन शंकर जी के साथ जब सभी सर्प नृत्य करने लगे तब लोगों ने चैन की सांस ली।
ये भी पढ़े- जिलाधिकरी नेहा की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय माती में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न
अकबरपुर क्षेत्र के एक दर्जन ग्रामों से हजारों दर्शकों ने खूब तालियां बजाकर कलाकारों का मनोबल बढ़ाया। समस्त कार्यक्रम का पूरा मैनेजमेंट संचालन युवा तबला वादक लक्ष्मीनारायण जी के नेतृत्व में किया गया लोगों ने कार्यक्रम की खूब सराहना की। श्रीमद्भागवत परिवार सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सभी का अभिवादन किया।इस अवसर पर मुनेश सिंह, राजेन्द्र सिंह,धीरु, जितेंद्र सिंह, आदि।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.