रॉबिन हुड आर्मी पुखरायां पीड़ित परिवार के लिए बना मसीहा
राम बिद्खुरी में इकलौता कमाने वाला, जिसकी कोरोना काल के दौरान मृत्यु हो गई थी, जब से रॉबिन हुड आर्मी पुखरायां की टीम पीड़ित परिवार को लगातार राशन और जरूरत का सामान मुहैया करा रही है।

पुखरायाँ, अमन यात्रा : कस्बे के निकट ग्राम बिद्खुरी में इकलौता कमाने वाला, जिसकी कोरोना काल के दौरान मृत्यु हो गई थी, जब से रॉबिन हुड आर्मी पुखरायां की टीम पीड़ित परिवार को लगातार राशन और जरूरत का सामान मुहैया करा रही है। घर पर एक मात्र पुरुष थे जो घर का भरण पोषण करते थे जोकि करोना काल में हम सब के बीच नहीं रहे। उनके जाने के बाद से घर के राशन की ज़िम्मेदारी रॉबिन हुड आर्मी पुखरायाँ की टीम ने ली, जो लगातार पिछले 18 महीनो से घर के राशन व अन्य ज़रूरत की सामग्री का ज़िम्मा लिए हुए है।
ये भी पढ़े- वित्त एवं लेखाधिकारी शिवा से अटेवा प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, रखी समस्याएं
मिशन75 के तहत 3 अगस्त क़ो टीम ने जरूरतमंद परिवार को फिर से महीने भर का राशन मुहैया करा दिया है, इस दौरान टीम के सदस्य अंकित सिंह, अनामिका सिंह, सौरभ सिंह, परिवेश सचान, शिवा सचान , सौम्या श्रीवास्तव, कार्तिकेय सचान व श्रेष्ठा सचान आदि मौजूद थे।आप भी किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते है और किसी के जीवन में बदलाव ला सकते हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.