लूट की घटना का खुलासा : तीन शातिर बाइक व अवैध तमंचा- कारतूस सहित गिरफ्तार
वगत कराना हैं कि थाना मुस्करा पर वादी दिलीप कुमार पुत्र प्रहलाद निवासी ग्राम गुन्देला थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर द्वारा सूचना दिया गया कि दिनांक 27 सितंबर को समय करीब 19.15 बजे उसके साथ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा 2 अदद मोबाइल व मोबाइल के कवर मे रखे 3,000 रुपये लूट लिए गए हैं।

अमन यात्रा, हमीरपुर : अवगत कराना हैं कि थाना मुस्करा पर वादी दिलीप कुमार पुत्र प्रहलाद निवासी ग्राम गुन्देला थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर द्वारा सूचना दिया गया कि दिनांक 27 सितंबर को समय करीब 19.15 बजे उसके साथ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा 2 अदद मोबाइल व मोबाइल के कवर मे रखे 3,000 रुपये लूट लिए गए हैं। जिसके सम्बन्ध मे वादी की तहरीर पर मु0अ0सं0 241/23 धारा 392/411आईपीसी बनाम 3 अज्ञात व्यक्तियो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त लूट की घटना के खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा द्वारा पुलिस टीम का गठन कर घटना के जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए गए थे।
ये भी पढ़े- स्कूली बच्चों को भोगनीपुर कोतवाली का कराया गया भ्रमण, कानूनी गतिविधियां से कराया परिचय
इसके फलस्वरूप आज थाना मुस्करा पुलिस एवं स्वाट टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित 3 अभियुक्तगणों अमित कुमार पुत्र कृष्ण कुमार उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम बसवारी थाना मुस्करा, प्रिन्स पुत्र भवानदीन उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम बल्लाये थाना खरेला जनपद महोबा,शैलेन्द्र पुत्र जयहिन्द उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम बल्लाये थाना खरेला जनपद महोबा को छानी मोड नहर पुलिया से गिरफ्तार कर लूटे गये माल को अभियुक्तगणों के कब्जे से बरामद किया गया तथा घटना मे प्रयोग की गयी मोटरसाइकिल को बरामद कर अन्तर्गत धारा 207 MV Act के तहत सीज किया गया है। एवं पूर्व में पंजीकृत अभियोग में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी करके विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तगणों को जेल भेजा गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.