कानपुर देहात

वन्य प्राणी सप्ताह पर डूडल आर्ट पर्यावरण संरक्षण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


रिपोर्ट – सौरभ मिश्रा

रूरा कानपुर देहात. वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत  लोगों में वन्य प्राणियों के प्रति प्यार और दुलार भरने के उद्देश्य से एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी जी ने वन्य जीव सप्ताह की  प्रतियोगिताओं के आयोजन और प्रतिभाशाली प्रतिभागियों के विजेता बनने वाले बच्चों के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की हैंउसी क्रम में चिड़िया घर निदेशक सुनील चौधरी कानपुर नगर के पत्रांक १६६ दिनांक ३०/9/2020 के आधार पर एवं चिड़िया घर के प्रतियोगिता प्रभारी एवं मंच संचालक आई पी यादव जी  की इच्छा पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिठमरा डेरापुर कानपुर देहात में सामाजिक दूरी के साथ वन्य जीव पर डूडल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर सहायक अध्यापक नवीन कुमार दीक्षित समाज सेवी गोपीकिशन की  उपस्थित में हुआइस आयोजन की विशेष बात यह रही कि माननीय उच्च न्यायालय  के आदेश का अक्षरशः अनुपालन हुआ जिसके तहत स्वयं के मामले में नहीं हो सकता कोई भी व्यक्ति निर्णायक मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्राथमिक विद्यालय बाजपेयी पुरवा क्षेत्र डेरापुर कानपुर देहात के राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक श्री कैलाश नाथ पाल  ने फीता काट कर प्रतियोगिता का  शुभारंभ किया और  जज का दायित्व भी निभाया बच्चों ने किया बुके भेंट ,वेलकम ताली बजाकर आज के जज का सम्मान किया मुख्य अतिथि जी ने ५०० रुपये पुरस्कार देकर रतिभाशाली बच्चों का उत्साह बढाया .

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button