उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
विधायक भोगनीपुर विनोद व जिलाधिकारी जेपी सिंह ने दिव्यांगजों को वितररित किये यूडीआईडी प्रमाण पत्र
भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार व जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील भोगनीपुर परिसर मे आयोजित दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि कैम्प में करीब 91 दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु रजिस्ट्रेशन कराया गया है।
कानपुर देहात,हिमांशु श्रीवास्तव : भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार व जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील भोगनीपुर परिसर मे आयोजित दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि कैम्प में करीब 91 दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु रजिस्ट्रेशन कराया गया है। जिलाधिकारी, विधायक एवं पुलिस अधीक्षक ने 15 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यूडीआईडी कार्ड) वितरित किये। जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि कैम्प में आये हुए समस्त दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनवाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये तथा सभी दिव्यांगजनों की जो समस्या है उसका निस्तारण कराया जाये, उनके राशन कार्ड, पेंशन, सहायक उपकरण इत्यादि का भी अवलोकन कर लिया जाये।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, सीएमओ डा0 एके सिंह, उप जिलाधिकारी भोगनीपुर अजय कुमार राय, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकारीगण व लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.