कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

विभिन्न शिक्षक समस्याओं के संदर्भ में शनिवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

Story Highlights
  • विभिन्न शिक्षक समस्याओं के संदर्भ में शनिवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

अमन यात्रा , कानपुर देहात : विभिन्न शिक्षक समस्याओं के संदर्भ में शनिवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

संगठन ने प्रमुख रूप से पदोन्नति प्रक्रिया बहाल करने परिषदीय विद्यालयों में सफाई कर्मी ना पहुंचने, जर्जर भवन की सूचना देने के बाद विद्यालय में शिक्षण कार्य की समस्या होने, खंड शिक्षा अधिकारियों के अत्यधिक कार्य के चलते बीआरसी में उनकी उपलब्धता अनियमित रहने के कारण सप्ताह में एक दिन निश्चित कर संबंधित बीआरसी में उपस्थित रहते हुए शिक्षकों की समस्याओं को सुनने, जनपद में शिक्षक दिवस पर सम्मानित होने के लिए अपने गए मानकों को प्रकाशित करने साथ ही अगले वर्ष सम्मानित होने के मानकों का भी प्रकाशन कराने की मांग की ताकि अच्छे शिक्षक उसी अनुसार तैयारी कर सकें। प्रतिनिधिमंडल में जिला संगठन मंत्री अनंत त्रिवेदी, सुनील कुमार सचान ,मनोज कुमार शुक्ला, अजय कुमार गुप्ता, नीरज गुप्ता व  देवेंद्र सिंह आदि रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button