कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

वॉलीबॉल प्रतियोगिता : फाइनल मैच रायबरेली ने सैफई की टीम को दी पटखनी

मलासा विकासखंड के मीनापुर गांव में सुभाष वॉलीबॉल क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच खेले गए।

Story Highlights
  • खेल खेलने से हमारा शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है : अशोक सचान  
  • दर्शकों ने खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के मीनापुर गांव में सुभाष वॉलीबॉल क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच खेले गए। फाइनल मैच सैफई व रायबरेली टीमों के मध्य खेला गया।रायबरेली की टीम ने सैफई की टीम को 21.17 तथा 16.14 से पराजित कर फाइनल मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया।प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विजेता तथा उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि अशोक सचान तथा डी पी आर ओ कानपुर देहात द्वारा ट्रॉफी व नगद पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया तथा मौजूद लोगों को संबोधित भी किया गया।

विकासखंड के मीनापुर कस्बे में सुभाष वॉलीबॉल क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय वालीवॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को शहरी व ग्रामीण कुल 26 टीमों ने प्रतिभाग लिया।इस अवसर पर प्रतियोगिता में सेमी फाइनल व फाइनल मैच खेले गए।पहला सेमी फाइनल मुकाबला सैफई व टाइटन क्लब बरौर के मध्य खेला गया।सैफई की टीम ने टाइटन क्लब बरौर की टीम को 21.17 तथा 21.15 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।दूसरे सेमी फाइनल मैच में रायबरेली की टीम ने 21.18 तथा  22.20 से पटखनी देकर फाइनल में प्रवेश किया।तत्पश्चात फाइनल मुकाबला रायबरेली तथा सैफई टीमों के मध्य खेला गया।मुकाबले में रायबरेली की टीम ने सैफई की टीम को 21.17 तथा 16.14 से पराजित कर अपनी जीत दर्ज कराई तथा फाइनल मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया।इस दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया।

मैच में रेफरी की भूमिका रीतेश,अर्पित,देवेंद्र सचान तथा अनूप तिवारी ने निभाई स्कोरर की भूमिका विशाल,अभिषेक,दीपक तथा आकाश ने वहीं कमेंट्रेटर की भूमिका नागेश सचान,जे डी सचान तथा तालिब ने निभाई।कार्यक्रम का संचालन सूर्यकांत मिश्रा ने किया।प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विजेता तथा उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि अशोक सचान तथा डी पी आर ओ कानपुर देहात विकास पटेल द्वारा ट्रॉफी व नगद पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया।वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा बैच लगाकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों व खिलाडियों के लिए नाश्ते व भोजन का उचित प्रबंध किया गया।मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि अशोक सचान ने कहा कि खेल खेलने से हमारा शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है।

 

खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए।खेल में द्वेष की भावना बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य संजय सचान,जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी डिंपल सचान,आशा सचान,समाजसेवी नीरज सचान,प्रहलाद सचान,पवन कटियार,गणेश शंकर सचान,अनिल सचान,समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष अरुण यादव उर्फ बबलू राजा,ग्राम प्रधान रामलखन सचान,जगत सिंह बाबा होटल बिहारी,मंडल अध्यक्ष जीतेंद्र सचान,सुभाष क्लब वॉलीबॉल अध्यक्ष श्यामबाबू,पूर्व प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश सचान,देवेंद्र पाल,सियाराम काका,ब्रजेश सचान,बोनी सचान,राधेश्याम कटियार,निशांत सचान आदि लोग मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button