उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूजलखनऊ

पुरानी पेंशन लागू करिए, हम इसके हकदार, कि इतना जुल्म न करिए सोशल प्लेटफॉर्म पर जमकर हो रहा वायरल

यूपी में ही नहीं बल्कि पूरे देश में पुरानी पेंशन की मांग तेजी से जोर पकड़ रही है। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच एवं अन्य संगठन जगह जगह धरना प्रदर्शन एवं रैलियां कर रहे हैं।

Story Highlights
  • पुरानी पेंशन बहाली के लिए छिड़ा संग्राम, जगह जगह हो रहे धरना व प्रोग्राम
  • पुरानी पेंशन की मांग को लेकर 1 अक्टूबर को दिल्ली कूच करेंगा अटेवा पेंशन बचाओ मंच
अमन यात्रा, कानपुर देहात। यूपी में ही नहीं बल्कि पूरे देश में पुरानी पेंशन की मांग तेजी से जोर पकड़ रही है। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच एवं अन्य संगठन जगह जगह धरना प्रदर्शन एवं रैलियां कर रहे हैं। शिक्षकों एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों का संघर्ष अब दिल्ली की ओर चल पड़ा है। एक अक्टूबर को नेशनल मूवमैंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के नेतृत्व में नई दिल्ली के रामलीला मैदान में पेंशन शंखनाद महारैली होगी। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जाने-माने सुप्रसिद्ध गायक राजकुमार शास्त्री ने एक बार पुन: पुरानी पेंशन लागू करिए, हम इसके हकदार, कि इतना जुल्म न करिए नामक गीत गाया है जोकि सोशल प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है। अब तक करीब 5 लाख लोग इस गीत को सुन चुके हैं। इस गीत के माध्यम से उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी को प्रत्येक पहलू को समझाते हुए पुरानी पेंशन लागू करने का आह्वान किया है। इस गीत को राजकुमार शास्त्री, मुस्कान शर्मा एवं अनामिका त्रिपाठी ने गाया है इसमें तबला वादन शिवम, ढोलक वादन पवन एवं आर्गन संतोष तथा संजय ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया है। शिक्षकों के ग्रुपों में इसे जमकर वायरल किया जा रहा है। गीत के शब्द इस प्रकार हैं-
पुरानी पेंशन लागू करिए हम इसके हकदार, कि इतना जुल्म न करिए मांग मेरी पूरी करिए पुरानी पेंशन लागू करिये।
ओपीएस अधिकार हमारा, एनपीएस तिरस्कार
कि इतना जुल्म न करिए मांग मेरी पूरी करिए
एक बार जो बना बिधायक उनको पेंशन क्यों मिलती है मोदी जी
चालिस साल जो सेवा करता उनको पेंशन क्यों नहीं मिलती मोदी जी
जब एक देश संविधान एक फिर पेंशन क्यों असमान
कि इतना जुल्म न करिए पुरानी पेंशन लागू करिए
राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन लागू है।


जहां जहां बीजेपी शासन वहां पुरानी पेंशन क्यों नहीं लागू है।
आधे देश में है दीवाली आधे में अंधियार
कि इतना जुल्म न करिये पुरानी पेंशन लागू करिए
अर्धसैनिक बल के जवानों को पुरानी पेंशन नहीं मिलती मोदी जी
शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, पीडब्ल्यूडी समस्त विभागों को पेंशन नहीं मोदी जी
घर के लड़िका गोही चाटे, मामा खाय अमावट
इतना जुल्म न करिए मांग मेरी पूरी करिए ।


एनपीएस स्वीकार नहीं है, ओपीएस अधिकार हमारा लेके रहेंगे
पेंशन नही तो वोट नहीं समस्त कर्मचारी ये संकल्प करेगें
जो ओपीएस लागू करेगा कर्मचारी वोट उसी को देंगे
इतना जुल्म न करिए पुरानी पेंशन लागू करिए
पेंशन नहीं तो वोट नहीं है, सतेंद्र सिंह तिवारी का ये नारा है
निर्मला द्विवेदी, बबलू प्रजापति, प्रदीप पटेल, उमेश मिश्रा ने ये ठाना है
मर जायेंगे मिट जायेंगे पीछे नहीं हटेगे, पेंशन लेंगे रहेंगे
इतना जुल्म न करिए पुरानी पेंशन लागू करिए।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button