कानपुर देहात। शिक्षक दिवस पर बीआरसी अकबरपुर सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में जनपद के 50 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक सम्मानित किए गए। बीएसए अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों से बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को लखनऊ में सम्मानित किया गया और विभागीय योजनाओं का लोकार्पण और पुस्तकों का विमोचन किया गया।
प्रदेश स्तर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के जनपद स्तर पर और विकासखंड स्तर पर लाइव प्रसारण के निर्देश दिए गए थे। बीआरसी में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने पुरूस्कार प्राप्त शिक्षकों को उनकी कर्मठता, लगनशीलता और मेहनत के लिए नमन किया।
विशिष्ट अतिथि भाजपा कार्यालय प्रमुख श्यामू शुक्ला, एडीआईओएस कुलदीप वर्मा डीसी एसएन कटियार, खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह और एसआरजी अनंत त्रिवेदी, संत कुमार दीक्षित, अजय कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित कर प्रमाण पत्र वितरित किए। विकासखंड अकबरपुर से पारुल मित्तल, कंचन यादव, कपिल कटियार, कृष्णकांत यादव, पूजा दिवाकर, शालू सेंगर, विजय शर्मा, मनोज कुमार, सविता यादव, अनीता कनौजिया, अंकुर पुरवार, राम खिलावन, दिव्या शाक्य, नागेंद्र कुमार,
पूनम सिंह, रश्मि सिंह, छाया आदि को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान एआरपी अमित तिवारी, महाराज सिंह, ज्ञान बाबू, कुलदीप सैनी, पंकज संखवार, बृजेश राजावत, सोमिल कटियार, वरुण बाजपेई, अजय वर्मा, वीरेंद्र प्रताप, नवजोत सिंह यादव अरुण बाबू आदि उपस्थित रहे।
लाइव प्रसारण के दौरान जब मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशक और रसोइयों के लिए कैशलेस चिकित्सा की घोषणा की गई तब सदन में लगातार तालियां बजती रही। संचालन कर रहे एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने इसे शिक्षक दिवस का असली तोहफा बताया।
पुखरायां।कानपुर देहात के अकबरपुर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग…
लखनऊ/कानपुर देहात। अब पैतृक संपत्ति का विभाजन करवाना आसान हो गया है। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन…
भोगनीपुर (कानपुर देहात)। लाइफ इंस्पायरिंग फाउंडेशन (LiF NGO) द्वारा भोगनीपुर अकादमी में बच्चों के साथ…
अमन यात्रा ब्यूरो, पुखरायां।कानपुर देहात के देवराहट थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में शुक्रवार को…
अमरौधा, कानपुर देहात। ब्लॉक अमरौधा में पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित…
पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का वादा कानपुर देहात: शिवली थाना क्षेत्र के मैथा…
This website uses cookies.