उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

संचारी रोगों से कोई भी मृत्यु जनपद में न हो : जिलाधिकारी

कल दिनांक 1 जुलाई 2023 से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत की जा रही है। इसी कार्यक्रम को जिले में सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी नेहा जैन ने जूम के माध्यम से सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों, नगर पंचायतों व नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों से उनकी विस्तृत कार्ययोजना को जाना, साथ ही निर्देशित किया

Story Highlights
  • जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कल संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत जनपद में की जायेगी। 

अमन यात्रा, कानपुर देहात। कल दिनांक 1 जुलाई 2023 से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत की जा रही है। इसी कार्यक्रम को जिले में सफल बनाने हेतु जिलाधिकारी नेहा जैन ने जूम के माध्यम से सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों, नगर पंचायतों व नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों से उनकी विस्तृत कार्ययोजना को जाना, साथ ही निर्देशित किया कि सभी नगर निकायों के अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी और जनपद स्तरीय अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कर ले कि सही मात्रा में दवाओं का छिड़काव हो, नियमित छिड़काव हो और उन स्थानों को विशेष रूप से चिन्हित कर ले जो संचारी रोगों के दृष्टि से अति संवेदनशील है,

सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस काम में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो और संचारी रोगों से कोई भी मृत्यु जनपद में नही होनी चाहिए, अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी, साथ ही उन्होंने कहा कि कल से आरंभ हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए अपने-अपने गांवों, नगर निकायों इत्यादि में जनप्रतिनिधियों को बुलायें, जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अर्न्तविभागीय संवन्वय अवश्य होना चाहिए, जिससे इस योजना की सफलता शत प्रतिशत हो जाये। उन्होंने कहा कि बच्चों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक बनाया जाये, जिससे बच्चें इस रोग की चपेट में न आये।

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि डेंगी की जांच हेतु एलाइजा मशीन की उपलब्धता जनपद को शीघ्र करायें, जिससे जनपद के निवासियों को डेंगी की जांच हेतु जनपद से बाहर न जाना पड़े, साथ ही उन्होंने नागरिकों से भी अपील की, कि सभी नागरिक एक स्थान पर पानी एकत्र न होने दे, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, फागिंग अवश्य करते रहें, साथ ही उन्होंने कहा कि संचारी रोगों से बचने के लिए एक मात्र उपाय है कि जन जागरूकता फैलाया जाये, क्योकि जागरूकता ही बचाव का सर्वोत्तम तरीका है। उन्होंने कहा कि जुलाई माह में होने वाले सभी ग्राम चौपाल की थीम मुख्य रूप से संचारी रोगों के रोकथाम पर केन्द्रित होनी चाहिए।

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button