कानपुर देहात

“सीडीओ सौम्या” के दिखे सख्त तेवर, खंड विकास अधिकारियों पर गिरी गाज

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई, बैठक में सर्वप्रथम विद्यालयों के कायाकल्प की समीक्षा करते हुए अकबरपुर विकासखंड के अंतर्गत विद्यालयों में कायाकल्प की समीक्षा की गई,

अमन यात्रा, कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई, बैठक में सर्वप्रथम विद्यालयों के कायाकल्प की समीक्षा करते हुए अकबरपुर विकासखंड के अंतर्गत विद्यालयों में कायाकल्प की समीक्षा की गई, जिसमें खंड विकास अधिकारी द्वारा विद्यालयों में बालक बालिका शौचालय, दिव्यांग शौचालय लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण न कराए जाने पर खंड विकास अधिकारी अकबरपुर धन प्राप्त यादव एवं ग्राम पंचायत सचिव नीलू यादव पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस दिए जाने हेतु निर्देशित किया साथ ही निर्देश दिए गए कि यदि इनके द्वारा आगामी एक सप्ताह में अपेक्षित प्रगति नहीं की जाती है तो इनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए इन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की जाए, वहीं उन्होंने कहा कि विद्यालयों को 19 पैरामीटर्स के अंतर्गत कायाकल्प से संतृप्त किया जाए, अकबरपुर के खंड विकास अधिकारी एवं अन्य खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों के कायाकल्प में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए तथा शत प्रतिशत विद्यालयों को कायाकल्प से संतृप्त कराएं।

ये भी पढ़े-  स्कूल चलो अभियान शुरू, 30 सितंबर तक चलेगा अभियान

वही विकासखंड मलासा के कार्यों की समीक्षा करते हुए विद्यालयों के कायाकल्प कार्य में किसी प्रकार की रुचि ना लेने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस देते हेतु निर्देशित किया तथा कार्य में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया। विकास खंड मलासा की ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र सचान एवं विपिन यादव ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा बैठक में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले एवं इनके द्वारा कायाकल्प के कार्यों में लापरवाही बरतने पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि संबंधित ग्राम पंचायत सचिव पर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाए।

ये भी पढ़े- वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य के सापेक्ष करें कार्य अन्यथा होगी कार्यवाहीः सीडीओ सौम्या 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में अभी दिव्यांग शौचालय नहीं है उन में प्राथमिकता के आधार पर मिशन मोड के तहत कार्य किया जाए तथा शीघ्र दिव्यांग शौचालयों को पूर्ण कराएं। वही उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि आपस में बैठकर कार्य योजना बनाकर विद्यालयों में बाउंड्रीवॉल फर्नीचर रैंप, बालक बालिका शौचालय आदि का पैरामीटर के तहत कार्यों को सुनिश्चित कराएं तथा रिपोर्ट को प्रस्तुत करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, समस्त ग्राम पंचायत सचिव आदि ने भी प्रतिभाग किया।

Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

anas quraishi

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक मूर्ति ने चलाई तबादला एक्सप्रेस,कई उपनिरीक्षक किए इधर से उधर

पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने कानून व्यवस्था के कुशल संचालन हेतु शुक्रवार…

2 minutes ago

कानपुर देहात में प्रेम प्रसंग में मनमुटाव के चलते प्रेमी युगल ने की आत्महत्या,अलग अलग जगहों पर फंदे पर लटके मिले शव

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।यहां पर शुक्रवार दोपहर प्रेम प्रसंग के…

16 hours ago

कानपुर देहात में दहेज उत्पीड़न व हत्या मामले में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,भेजा गया जेल

कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में थाना रूरा पुलिस…

18 hours ago

दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार छात्र की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।यहां पर स्कूल से घर लौट रहे…

18 hours ago

गजनेर में राष्ट्रभक्ति का संगम: वर्ष प्रतिपदा पर RSS का भव्य पथ संचलन, पुष्प वर्षा से हुआ अभिनंदन

कानपुर देहात : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भारतीय नव वर्ष, वर्ष प्रतिपदा के पावन…

2 days ago

This website uses cookies.