कानपुर देहात

सीडीओ सौम्या पांडे ने आईसीसीसी का लिया जायजा, दिये निर्देश

सीडीओ के निर्देशन कोविड कमाण्ड एंड कण्ट्रोल सेंट्रल में टीवी स्क्रीन के माध्यम से कोविड संक्रमित मरीजों के वास्तविक समय के आकड़ों का रखा जाएगा ध्यान

Story Highlights
  • कोविड संक्रमित मरीजों का प्रतिदिन लिया जाए जाएजा

कानपुर देहात,अमन यात्रा। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने कलेक्टेªट कार्यालय में संचालित कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का जायजा लिया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने कोविड रजिस्टर को चेक किया और उस रजिस्टर में अंकित मरीजों से संबंधित विवरण का जायजा भी लिया, साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि सभी लोग मास्क, सेनेटाइजर का अवश्य प्रयोग करे तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन होता रहे, आपका काम लोगों को जागरूक बनाना, लोगों की समस्याओं को सुनना, लोगों की समस्याओं से सम्बन्धित डाक्टरों और अधिकारियों को अवगत कराना है, निश्चित रूप से यह कार्य अति महत्वपूर्ण है, इसी कारण अपने दायित्वों का समुचित निर्वाह करते हुए आप अपने को स्वस्थ्य भी रखें।

साथ ही सीडीओ के निर्देशन में कोविड कमाण्ड एंड कण्ट्रोल सेंट्रल में टीवी स्क्रीन के माध्यम से माध्यम से कोविड संक्रमित मरीजों के वास्तविक समय के आकड़ों का ध्यान रखा जाएगा एवं कण्ट्रोल सेंटर में हर डेस्क पर फ़ोन डायरेक्टरी भी रखवाई गयी है ताकि कोविड संक्रमित मरीजों का प्रतिदिन हाल-चाल लिया जा सके एवं निगरानी समितियों के माध्यम से आवश्यकतानुसार संक्रमित मरीजों को दवाइयां एवं मेडिकल किट भी उपलब्ध करायी जायेगी।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस गंभीर संकट के समय आपकी निष्ठा और योगदान अप्रतिम है और आपके योगदान का मूल्य नही आका जा सकता, आप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरी निष्ठा के साथ करें, ताकि जनपद शीघ्र ही कोरोना से मुक्त हो सके और मरीजों प्रशासन के बीच में समन्वय और सहयोग होता रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button