खेल

सूर्यकुमार के बैटिंग ऑर्डर पर भड़के सहवाग,जाने पूरा मामला  

चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 17वें मुकाबले में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स से 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वीरेंद्र सहवाग और अजय जडेजा ने मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की रणनीति पर आश्चर्य व्यक्त किया. सहवाग ने कहा कि सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी के लिए पहले भेजना चाहिए था. 

नई दिल्ली,अमन यात्रा : टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और अजय जडेजा शुक्रवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की रणनीति से चकित हैं. इस मैच में मुंबई इंडियंस की 9 विकेट से हार हुई.
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक जल्दी ही आउट हो गए. फिर  किसी कारण से ईशान किशन को सूर्यकुमार यादव की जगह बैटिंग ऑर्डर में 3 नंबर पर प्रमोट किया गया. मुंबई पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर केवल 21 रन ही बना सकी.

सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी के लिए पहले उतारना चाहिए था
वीरेन्द्र सहवाग ने टीम की रणनीति पर कहा कि फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव को ईशान किशन की बजाए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करानी चाहिए थी. उन्होंने कहा “सूर्यकुमार फॉर्म में थे, उन्होंने पहले एक अर्धशतक जड़ा, शायद वह पावरप्ले का अधिक फायदा उठा सकते थे. आप किसी ऐसे व्यक्ति को भेज रहे हैं जिसने 4 मैचों में रन नहीं बनाए हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह आपको रन बनाकर देगा. लेकिन आप किसी ऐसे व्यक्ति को डिमोट कर रहे हैं जिसने आपके पिछले 4 मैचों में से 2-3 में स्कोर बनाए हैं. जब 2-3 विकेट जल्दी गिरते हैं तो फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी पर भी दबाव होता है. ”

सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में आगे कहा कि“यह बेहतर होता कि वे सूर्यकुमार को पावरप्ले में जल्दी भेज देते. वह पारी को अच्छी शुरुआत दे सकते थे, ” सूर्यकुमार ने 27 गेंदों में 33 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा ने 52 गेंदो में 63 रन बनाए।

अजय जडेजा ने भी सहवाग से सहमति, कहा- अच्छा खेलकर भी कम रन बने
वहीं, अजय जडेजा ने सहवाग के व्यूज से सहमति जताई और कहा कि सूर्यकुमार को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करानी चाहिए थी. जडेजा ने कहा कि “हम कह रहे थे कि मुंबई अच्छा नहीं खेल रही है, लेकिन वे कम से कम 150 रन बना रहे थे, लेकिन आज उन्होंने अच्छा खेला लेकिन केवल 130 रन ही बने. यह मेरे समझ से परे था आप खराब खेल सकते हैं, जल्दी आउट हो सकते हैं लेकिन वे आज जैसे खेल वह उनकी बल्लेबाजी की शैली नहीं है. ”

क्या सहवाग से ओपनिंग नहीं करने को कह सकते हैं- जडेजा
जड़ेजा ने आगे कहा कि, ” अगर हम पावरप्ले में 2-3 शुरुआती विकेट गंवाते हैं तो यह समझ में आता है लेकिन इस केस में नहीं, तब आप अपने फॉर्म चल रहे प्लेयर सूर्यकुमार यादव को नंबर 3 पर खेलने नहीं भेजेंगे. मुझे बताइए, क्या आप वीरेंद्र सहवाग से ओपनिंग नहीं करने और बाद के ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए कहेंगे?”

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button