कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

0 से 5 वर्ष के बच्चों का नया आधार नामांकन अवश्य कराये : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आधार अनुश्रवण की बैठक सम्पन्न हुई।

Story Highlights
  • आधार कार्ड एक अतिमहत्वपूर्ण है दस्तावेज, इसके माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का मिलता है लाभ : जिलाधिकारी

अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आधार अनुश्रवण की बैठक सम्पन्न हुई। आधार अनुश्रवण की पहली बैठक में विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं उससे सम्बन्धित क्रियाकलापों में आधार का उपयोग, शासकीय डाटा बेसों में आधार लिंकेज एवं अपडेशन का अनुश्रवण लाभार्थीपरक योजनाओं में आधार सीडिंग, वैलीडेशन की प्रगति का अनुश्रवण, जनपद में संचालित आधार नामांकन किड्स का समुचित उपयोग, 0 से 5 वर्ष के बच्चों के आधार नामांकन की व्यवस्था का अनुश्रवण करना, यूआईडीएई, स्टेट रजिस्टर तथा सीएचसी ई-गवर्नेन्स द्वारा जनपद, तहसील, विकास खण्ड स्तर पर आधार सेवा केन्द्रों पर विस्तार से चर्चा की गयी।

 

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के जिन नागरिकों के आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गये है वे अपने नजदीक आधार केन्द्र पर जाकर आधार अपडेट या आनलाइन आधार अपडेट अवश्य करायें। उन्हांने कहा कि आधार एक अतिमहत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसके माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है, इसलिए इसका अपडेट होना जरूरी और लाभदायक है। जनपद को जागरूक बनाने के लिए भी आधार का अपडेट होना जरूरी है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों से इस विषय में गंभीरता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया।

 

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि लगभग 23971 बच्चों का आधार कार्ड अभी बने नही है, इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसे शीघ्र बनाया जाये। आधार प्रमाणीकरण में यदि किसी प्रकार का कोई करेप्सन पाया जायेगा तो आपरेटर 05 साल के लिए वैन हो जायेगा। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशवनाथ गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय, डीएसटीओ शीश कुमार, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर आदि उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button