लता मंगेशकर के निधन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जताया शोक, कहा- उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति
भारत रत्न और बालीवुड की लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया है।

नई दिल्ली, अमन यात्रा । भारत रत्न और बालीवुड की लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि देश की शान लता मंगेशकर जी का जाना अपूरणीय क्षति है। पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।
केंद्रीय मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘लता दीदी प्रखर देशभक्त थी। स्वातंत्र्यवीर सावरकर जी की विचारधारा पर उनकी हमेशा ही दृढ़ श्रद्धा रही है। उनका जीवन अनेक उपलब्धियों से भरा रहा है। लता जी हमेशा ही अच्छे कामों के लिए हम सभी को प्रेरणा देती रही हैं। भारतीय संगीत में उनका योगदान अतुलनीय है।’
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.