पोस्टल बैलट की काउंटिंग शुरू, टेबल पर पहुंचने लगीं ईवीएम
कानपुर, बुंदेलखंड, उन्नाव और फतेहपुर जिलों में 52 विधानसभा सीटों पर कौन सरताज बनेगा, इसकी तस्वीर बस कुछ ही देर में साफ होना शुरू हो जाएगी और दोपहर बाद से परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। मतगणना शुरू हो रही है और प्रत्याशियों के साथ एजेंट भी मतगणना स्थलों पर पहुंच गए हैं।

कानपुर,अमन यात्रा। कानपुर, बुंदेलखंड, उन्नाव और फतेहपुर जिलों में 52 विधानसभा सीटों पर कौन सरताज बनेगा, इसकी तस्वीर बस कुछ ही देर में साफ होना शुरू हो जाएगी और दोपहर बाद से परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। मतगणना शुरू हो रही है और प्रत्याशियों के साथ एजेंट भी मतगणना स्थलों पर पहुंच गए हैं। फिलहाल सभी को तलाशी के बाद प्रवेश दिया जा रहा है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कई जिलों में कई दिग्गज नेताओं और मंत्रियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। वर्ष 2017 में भाजपा गठबंधन ने इन जिलों में 46 सीटें जीती थीं, जबकि सपा ने चार, कांग्रेस व बसपा ने एक-एक सीट हासिल की थी.
मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों और एजेंटों को प्रवेश दिये जाने के बाद मेन गेट बंद कर दिया गया है। पोस्टल बैलट की काउंटिंग शुरू की गई है और टेबुल पर ईवीएम पहुंचना शुरू हो गई हैं।
वर्ष 2017 में सपा ने इटावा की जसवंतनगर, कन्नौज की सदर, कानपुर की आर्यनगर और सीसामऊ सीटें जीती थीं। कानपुर में कैंट सीट पर कांग्रेस ने कब्जा किया था। इसी तरह उन्नाव की पुरवा सीट पर बसपा जीती थी। हालांकि, बाद में वहां के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। गुरुवार को फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, महोबा, उन्नाव, फतेहपुर, बांदा व चित्रकूट की विस सीटों के परिणाम आने हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.